खेल

cas verdict on vinesh phogat silver medal india lawyers gone against rule books uww reports

CAS Verdict on Vinesh Phogat: विनेश फोगाट को इंतज़ार करते-करते कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक CAS ने कोई फैसला नहीं सुनाया है. सिल्वर मेडल दिया जाएगा या नहीं, इस सवाल का जवाब पूरा भारत देश जानना चाहता है. बता दें कि विनेश की ओर से भारत के 2 टॉप वकील हरीश साल्वे और विदुष्पत सिंघानिया यह केस लड़ रहे हैं. एक तरफ यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) नियमों के आधार पर अपनी दलीलें पेश कर रहा है, लेकिन विनेश फोगाट की ओर से एक गजब का काउंटर फेंका गया है.

दरअसल रेव स्पोर्ट्ज ने रिपोर्ट करते हुए बताया है कि UWW केवल रूल बुक यानी नियमों के आधार पर केस लड़ रहा है. मगर भारतीय पहलवान के वकीलों की ओर से यह दलील रखी गई है कि ये मामला सिर्फ रूल बुक और नियमों का नहीं है, उससे कहीं अधिक है. साफ शब्दों में कहें तो भारतीय पक्ष कहीं ना कहीं नियमों पर ही सवाल खड़े कर रहा है. यह भी खुलासा हुआ है कि CAS का फैसला विनेश के हक में आने की उम्मीद काफी अधिक हैं.

अभी कहां अटका है मामला?

विनेश फोगाट मामले पर फैसला पहले भारतीय समयानुसार 10 अगस्त रात 9:30 बजे आना था. मगर 10 अगस्त को बताया गया कि फैसले की तारीख को बढ़ाकर 13 अगस्त कर दिया गया है. इस बीच दोनों पक्षों से कुछ सवाल पूछे गए थे, CAS ने उनका जवाब सबमिट करने की डेडलाइन 11 अगस्त रखी थी. दोनों पक्षों को 11 अगस्त रात 9:30 बजे तक अपने-अपने जवाब ई-मेल के माध्यम से सबमिट करने थे.

विनेश से क्या सवाल पूछे गए?

बताया गया कि CAS ने भारतीय पहलवान विनेश फोगाट से 3 सवाल पूछे थे. पहला सवाल यह था कि, ‘क्या आपको इस नियम की जानकारी थी कि आपको अगले दिन भी वजन करवाना होगा? दूसरा सवाल यह था कि, ‘क्या क्यूबा की पहलवान आपके साथ सिल्वर मेडल शेयर कर लेंगी?’ वहीं तीसरा और आखिरी सवाल यह रहा कि, ‘आपको इस अपील का फैसला गोपनीय तरीके से चाहिए या इसे सार्वजनिक किया जाए?’ इन तीनों सवालों के जवाब विनेश को भारतीय समयानुसार 11 अगस्त रात 9:30 बजे तक सबमिट करने थे.

यह भी पढ़ें:

Olympics 2024: पीएम मोदी ने नहीं छोड़ी कोई कसर, यूं किया भारतीय एथलीटों का सम्मान; आपका सीना गर्व से हो जाएगा चौड़ा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button