खेल

Delhi Premier League 2024 Rishabh Pant Harshit Rana Here Know Complete Details Latest Sports News

Delhi Premier League 2024: शनिवार से दिल्ली प्रीमियर लीग का आगाज हो रहा है. यह इस टूर्नामेंट का पहला संस्करण होगा. दिल्ली प्रीमियर लीग का फाइनल 8 सितंबर को खेला जाना है. वहीं, इस टूर्नामेंट में ऋषभ पंत, ईशांत शर्मा, अनुज रावत, हर्षित राणा और यश धुल जैसे बड़े खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में 6 टीमें होंगी. जिसमें पुरानी दिल्ली 6, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स, ईस्ट दिल्ली राईडर्स, सेन्ट्रल दिल्ली किंग्स, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स और वेस्ट दिल्ली दिल्ली लॉयंस शामिल है.

दिल्ली प्रीमियर लीग के टिकट कैसे खरीद सकते हैं?

दिल्ली प्रीमियर लीग के मुकाबले भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे और शाम 7 बजे शुरू होंगे. शनिवार से लीग स्टेज मुकाबले शुरू हो जाएंगे. वहीं, इसके बाद 6 सितंबर और 7 सितंबर को सेमीफाइनल खेला जाएगा. जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल 8 सितंबर को खेला जाना है. दिल्ली प्रीमियर लीग के मुकाबलों के टिकट फैंस पेटीएम इनसाइडर एप्प पर खरीद पाएंगे, टिकटों के दाम 50 रुपए, 100 रुपए, 150 रुपए, 499 रुपए, 2000 रुपए, 2500 रुपए और 3000 हजार हैं. क्रिकेट फैंस पेटीएम इनसाइडर एप्प पर आसानी से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं.

वहीं, इस दौरान वीमेंस दिल्ली प्रीमियर लीग भी खेला जाना है. वीमेंस दिल्ली प्रीमियर लीग में 4 टीमें होंगी. इन टीमों के नाम ईस्ट दिल्ली राईडर्स, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स और सेन्ट्रल दिल्ली क्वींन्स हैं. अंडर-19 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा और वीमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्ज के लिए खेल चुकी श्वेता सहरावत वीमेंस दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स का प्रतिनिधित्व करेंगी. जबकि अनुभवी खिलाड़ी प्रिया पूनिया ईस्ट दिल्ली राईडर्स के लिए खेलती नजर आएंगी. वीमेंस दिल्ली प्रीमियर लीग का आगाज 2 सितंबर से हो रहा है. जबकि फाइनल 8 सितंबर को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Sakshi Malik: समय आ गया काली मां का रूप धारण करें, ताकि… कोलकाता मर्डर-रेप केस पर साक्षी मलिक की तीखी प्रतिक्रिया

Paris Olympics 2024: प्रकाश पादुकोण ने मेरा फोन तक छीन लिया… लक्ष्य सेन ने पीएम मोदी से की ‘शिकायत’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button