ये ताज नगरी का हाल… आगे आगे स्कूटी से लड़की, पीछे पीछे बाइक से मनचले; 5KM तक छेड़ते रहे | Video viral of girl being molested in Agra Uttar Pradesh News stwash


स्कूटी सवार युवती से छेड़छाड़ करते युवक
आगरा में युवती से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटी सवार युवती को 5 मनचले छेड़ रहे हैं. वीडियो रक्षाबंधन के एक दिन पहले का बताया जा रहा है. रविवार रात यमुना किनारे रोड पर स्कूटी सवार युवती से युवकों ने छेड़छाड़ की. बुलेट और अन्य बाइक पर सवार पांच शोहदों ने कई किलोमीटर तक युवती का पीछा किया. युवकों ने युवती का ताजगंज से बेलनगंज तक पीछा किया. युवती को स्कूटी से गिराकर साथ ले जाने का प्रयास किया. वहीं युवती को शोहदों से बचाने में ट्रैफिक पुलिस के सिपाही ने मदद की.
मामला आगरा के ताजगंज का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से एक स्कूटी सवार युवती को अकेला देख शोहदे उसका पीछा कर रहे हैं और उससे छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं. बुलेट और बाइक सवार शोहदों ने युवती की स्कूटी को गिराने की कोशिश की. कई बार तो युवती की स्कूटी पर पैर रखकर उसे रोकने की कोशिश की. शोहदों से परेशान युवती किसी तरह से खुद को बचाने की कोशिश करती रही.
ट्रैफिक पुलिस के सिपाही ने की मदद
शोहदों ने युवती का ताजगंज से बेलनगंज तक पीछा किया. परेशान युवती के लिए ट्रैफिक पुलिस का सिपाही सहारा बना. ट्रैफिक पुलिस के सिपाही ने शोहदों के चंगुल से युवती बचाने की कोशिश की. ट्रैफिक पुलिस के सिपाही ने गाड़ी चलाकर युवती को बचाया. वहीं सिपाही को देखकर शोहदें चकमा देकर फरारा हो गए. युवती को बचाने वाले सिपाही का नाम राजीव कुमार है जो कि ट्रैफिक की सोशल मीडिया सेल में कार्यरत हैं.
ये भी पढ़ें
पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
इस पूरे मामले में छत्ता थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है. पुलिस के अनुसार जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें गुदड़ी मंसूर खां के यूसुफ और फिरोज शामिल हैं. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है.