मनोरंजन

Stree 2 Box Office Collection Day 15 Rajkummar Rao Shraddha Kapoor Film Fifteenth Day Third Thursday Collection net in India

Stree 2 Box Office Collection Day 15: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई हुई है. फिल्म को दर्शकों से इतना शानदार रिस्पॉन्स मिला है कि स्टारकास्ट और मेकर्स खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.15 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार दो हफ्ते पूरे कर लिए हैं.

 इस दौरान ‘स्त्री 2’ ने ना केवल छप्परफाड़ कमाई की है बल्कि कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. इन सबके बीच चलिए यहां जानते हैं ‘स्त्री 2’ ने रिलीज के 15वें दिन यानी तीसरे गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है?

‘स्त्री 2’ ने 15वें दिन कितनी की कमाई?
‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस की क्वीन बनी हुई है. ये फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खेल खेल में, वेदा और साउथ कई फिल्मों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई लेकिन मजाल है कि कोई ‘स्त्री 2’ का मुकाबला कर पाया हो. इस हॉरर कॉमेडी के आगे नई रिलीज तमाम फिल्मों ने पहले ही हफ्ते में घुटने टेक दिए और तब से लेकर आज तक ‘स्त्री 2’ टिकट काउंटर पर कुंडली जमाए बैठी है. वैसे फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट की परफॉरमेंस के साथ इसका  निर्देशन भी जबरदस्त है जिसके चलके रिलीज के दो हफ्ते हो जाने के बाद भी ‘स्त्री 2’ का फीवर दर्शकों के सिर से नहीं उतर रहा है.

वहीं ‘स्त्री 2’ के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 291 करोड़ कमाए. फिर दूसरे हफ्ते के दूसरे फ्राइडे 17.5 करोड़, दूसरे शनिवार 33 करोड़, दूसरे रविवार 42.4 करोड़, दूसरे सोमवार 18.5 करोड़, दूसरे मंगलवार 11.75 करोड़ और दूसरे बुधवार 9.75 करोड़ कमाए. वहीं अब इस फिल्म के तीसरे गुरुवार यानी 15वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘स्त्री 2’ ने रिलीज के 15वें दिन यानी दूसरे गुरुवार 8.25 करोड़ कमाए हैं.
  • इसी के साथ ‘स्त्री 2’ का 15 दिनों का कुल कलेक्शन अब 432.80 करोड़ रुपये हो गया है.

‘स्त्री 2’ ने 15वें दिन तोड़ा एनिमल सहित इन फिल्मों का रिकॉर्ड
‘स्त्री 2’ की कमाई में अब काफी गिरावट देखी जा रही है. 14वें दिन से ये फिल्म 10 करोड़ से कम कमाई कर रही है. बावजूद इसके ‘स्त्री 2’ कई फिल्मो को पीछे छोड़ती जा रही है. 15वें दिन भी ‘स्त्री 2’ ने एनिमल, बाजीराव मस्तानी. जवान और गदर 2 के 15वें दिन के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें कि 15वें दिन हाईएस्ट कलेक्शन करने वाली फिल्मों में स्त्री 2 तीसरे नंबर पर है

  • बाहुबली 2 ने 15वें दिन 10.5 करोड़ कमाए थे
  • ब्रह्मास्त्र ने 15वें दिन 8.5 करोड़ का कारोबार किया था
  • ‘स्त्री 2’ ने 15वें दिन 8.25 करोड़ कमाए
  • एनिमल की 15वें दिन की कमाई 7.75 करोड़ रुपये रही
  • बाजीराव मस्तानी के 15वें दिन का कलेक्शन 7.49 करोड़ था
  • जवान ने 15वें दिन 7.25 करोड़ कमाए थे
  • गदर 2 की 15वें दिन की कमाई 7.1 करोड़ रुपये थी.

‘स्त्री 2’ स्टार कास्ट
‘स्त्री 2′ दिनेश विजान की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का एक हिस्सा है. इस हॉरर कॉमेडी का पहला पार्ट साल 2018 में रिलीज हुई था. वहीं अमर कौशिक द्वारा निर्देशित,’स्त्री 2’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसमें श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव के अलावा पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना ने लीड रोल प्ले किया है.

ये भी पढ़ें:-Vicky Kaushal और Katrina Kaif में किस बात पर होती है लड़ाई? जानकर छूट जाएगी हंसी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button