फिल्म में काम दिलाने का झांसा, होटल बुलाया, कार में गैंगरेप… लखनऊ में मॉडल के साथ दरिंदगी – Hindi News | Lucknow 3 Men Gangrape moving car hotel model, police investigation


सांकेतिक तस्वीर
देश में चौतरफा विरोध और प्रदर्शनों के बावजूद महिलाओं के खिलाफ अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आया है. यहां तीन युवकों ने मिलकर एक मॉडल को अपनी हवस का शिकार बनाया. आरोपियों ने पहले चलती कार में पीड़िता के साथ गैंगरेप किया, उसके बाद होटल में ले जाकर भी उसके साथ बलात्कार किया. पीड़ित मॉडल ने चिनहट थाने में तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
पीड़िता ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया है कि वह पेशे से एक मॉडल है. आरोपियों ने उसे फिल्मों में काम दिलवाने के नाम पर उसके साथ दरिंदगी की. पीड़िता ने बताया कि इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्तीविपिन सिंह नाम के युवक से हुई थी. वो कानपुर से लखनऊ उससे मिलने पहुंची थी. यहां आरोपी विपिन ने उसे कार में बिठाया और फिर उसे एक होटल में ले गया.
तीन आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता के मुताबिक उसके होटल में जाने के बाद वहां आरोपी के तीन दोस्त और आ गए. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने विनय सिंह, ईनाम सिंह और विपिन सिंह के खिलाफ गैंगरेप समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह कानपुर की रहने वाली है और मॉडलिंग करती है. आरोपी ने उसे फोन कर एक डायरेक्टर से मिलाने के लिए लखनऊ बुलाया था. वो 28 अगस्त चिनहिट के मटियारी चौराह पर पहुंची थी.
गाड़ी और होटल में किया रेप
पीड़िता लखनऊ पहुंची तो विपिन उसका इंतजार कर रहा था. इसके बाद आरोपी विपिन स्कॉर्पियो से उसे होटल ले गया. होटल में एक युवक को फिल्म का डायरेक्टर बताकर उसकी मुलाकात कराई, इसके बाद सभी आरोपी उसे छोड़ने के बहाने गाड़ी में उसके साथ बैठ गए. पीड़िता के मुताबिक उन लोगों ने रास्ते में उसे कुछ सुंघाया जिसके बाद वह बेहोश हो गई. इसके बाद तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ गैंगरेप किया, फिर तीनों उसे होटल के कमरे में ले गए, जहां फिर से उसके साथ गैंगरेप किया गया. जब पीड़िता की आंखें खुलीं तो वह होटल के कमरे में थी. उसके शरीर पर चोट के निशान थे.
दो आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद पीड़िता जैसे-तैसे थाने पहुंची और पुलिस को मामले की जानकारी दी. इस मामले में डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि फिल्म में पीड़िता को काम दिलाने के नाम पर बुलाया गया और फिर उसके साथ होटल में दुष्कर्म किया गया. पीड़िता की शिकायत परसुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है साथ ही दो अभियुक्तों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. तीसरे की तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.