Elon Musk to launch new streaming tv x app to compete with amazon prime hotstar and netflix

Netflix, Amazon Prime, Hotstar जैसे OTT ऐप्स की तरह एलन मस्क भी नया टीवी ऐप लेकर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क का नया टीवी ऐप Netflix और अन्य ओटीटी ऐप्स जैसा होगा. वहीं, यूजर्स टीवी को एक्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक्सेस कर पाएंगे.
एलन मस्क ने कंफर्म किया है कि एंड्रॉइड टीवी के लिए एक्स टीवी ऐप का बीटा वर्जन जारी कर दिया गया है. ये बीटा वर्जन एलजी, अमेजन फायर टीवी, गूगल टीवी डिवाइस के लिए लाइव किया गया है. हालांकि, अभी इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. एक्स टीवी पर यूजर्स को कई बेनिफिट्स मिलने वाले हैं, जिसको लेकर लॉन्च डेट तक और जानकारी दी जा सकती है.
Google Play पर लिस्टेड डिटेल और स्क्रीनशॉट की मानें तो एक्स टीवी ऐप नया ओटीटी स्ट्रीमिंग ऐप बन सकता है. उधर कंपनी का मानना है कि एक्स स्ट्रीम सर्विस टीवी एक खास स्ट्रीमिंग टीवी सर्विस है और ये हर इंटरनेट यूजर के लिए उपलब्ध होगी. इसमें आप अपने पसंद के लाइव चैनल, न्यूज, खेल, मूवी, म्यूजिक और मौसम से जुड़े अपडेट्स ले सकेंगे.
एक्स टीवी ऐप पर मिलेंगी ये सुविधाएं
एक्स टीवी पर यूजर्स को रीप्ले करने की भी सुविधा मिलेगी. साथ ही यूजर्स क्लाउड स्टोरेज के जरिए 72 घंटे तक के शो स्टोर कर पाएंगे. ऐप 100 घंटे तक की मुफ्त डीवीआर रिकॉर्डिंग की सुविधा भी मिलेगी.
लेना पड़ सकता है सब्सक्रिप्शन प्लान
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्स टीवी ऐप को एक्सेस करने के लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ सकती है. हालांकि, इसका खुलासा लॉन्च डेट पर ही किया जा सकता है. इससे पहले मस्क ने प्रीमियम प्लान्स भी लॉन्च किए थे, जिसमें एक्स यूजर्स को कई बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-