tejaswi yadav cricket career he says virat kohli played under his captaincy contracted under delhi daredevils ipl 2008 four years

Tejaswi Yadav Cricket Career: तेजस्वी यादव बिहार के जाने-माने नेताओं में से एक हैं. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं और प्रदेश में कई सारे मंत्रालयों का भार भी संभाल चुके हैं. मगर उनका क्रिकेट से भी पुराना नाता रहा है. दरअसल राजनीति में आने से पहले वो क्रिकेट ही खेला करते थे और स्टेट लेवल प्लेयर भी रहे हैं. यहां तक कि उन्हें IPL कॉन्ट्रैक्ट भी मिला, लेकिन यह अलग बात है कि उन्हें कभी खेलने का अवसर नहीं मिल पाया.
तेजस्वी यादव का क्रिकेट करियर
तेजस्वी यादव ने दिल्ली के आरके पुरम में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है. उनके क्रिकेट करियर की शुरुआत भी स्कूल के दिनों से हुई थी और 13 साल की उम्र में उनका दिल्ली की अंडर-15 टीम में चयन हुआ था. यादव ने अपने प्रोफेशनल क्रिकेट करियर में 4 टी20 मैच खेले, लेकिन उन्हें केवल एक पारी में बल्लेबाजी का मौका मिला, जिसमें वो 3 रन बना पाए थे. इसके अलावा उन्होंने लिस्ट-ए करियर में 2 मैच और एक फर्स्ट-क्लास मैच भी खेला था. उन्होंने अपने करियर में खेले सभी 7 मैचों में एक विकेट भी लिया था.
IPL कॉन्ट्रैक्ट की कहानी
भारत के दिग्गज नेताओं में से एक लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी को IPL 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 8 लाख रुपये में अपने स्क्वाड में शामिल किया था. वो चार सीजन दिल्ली की टीम का हिस्सा रहे, लेकिन उन्हें खेलने का अवसर नहीं मिल पाया था. 2011 में उनकी एक सीजन के लिए सैलरी 8 लाख से बढ़कर 10 लाख हो गई थी.
तेजस्वी की कप्तानी में खेले थे विराट कोहली
तेजस्वी बताते हैं कि दोनों पैरों में चोट के कारण उन्हें क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ा था. हाल ही में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री रह चुके तेजस्वी यादव ने बताया है कि एक समय पर विराट कोहली भी उनकी कप्तानी में खेला करते थे. ये बात हैं उस समय की जब तेजस्वी दिल्ली की अंडर-15 और फिर अंडर-17 टीम के लिए भी खेले. उन दिनों विराट कोहली, तेजस्वी की कप्तानी में खेला करते थे.
यह भी पढ़ें:
Watch: 140 किलो वजन वाले खिलाड़ी ने फील्डिंग में दिखाया जौहर, डाइव लगाकर रोकी गेंद; वीडियो वायरल