उत्तर प्रदेशभारत

UP: लड़के ने की मामा से बहस, नशे में धुत भांजी ने चाकू उठाया और घोंप दिया

UP: लड़के ने की मामा से बहस, नशे में धुत भांजी ने चाकू उठाया और घोंप दिया

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिठूर थाना इलाके में बीती रात एक घटना में एक नशे में धुत युवती ने युवक के गर्दन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करके उसे घायल कर दिया. नशे में धुत युवती की गिरफ्तारी के बाद यह बात सामने आए है कि जिस युवक पर उसने हमला किया है वह उसके मामा से बहस कर रहा था. पुलिस ने फिलहाल पूरा मामला दर्ज कर लिया है और जांस शुरू की है. पुलिस फिलहाल पूछताछ में जुटी है.

जानकारी के अनुसार बगड़ोडी बांगर में भूपेंद्र सिंह परिहार के मकान में बिल्लोर का रहने वाला राजेश और काका देव का रहने वाला अजय अलग-अलग कमरे लेकर किराए से रह रहे हैं. गुरुवार रात करीब 11:00 बजे युवती ने इस घटना को अंजाम दिया. आरोपी लड़की अपनी मां के साथ पास में ही रहती है. उसकी मां तलाकशुदा है. घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक राजेश शुक्ला का भांजा अंकित मिश्रा अपने दोस्त लवीश ठाकुर के साथ किराए के कमरे पर आया था. जहां राजेश शुक्ला, अंकित मिश्रा और लवीश ठाकुर पार्टी करने लगे. वहीं अजय अलग रूम के बाहर खाली जगह में बैठा था.

नशे की हालत में थी काजल

जब राजेश, अंकित और लवीश वहां बैठकर पार्टी कर रहे थे उसी वक्त वहां पर अजय की भांजी काजल उसके पास आई. काजल नशे की हालत में थी. जब वह अजय के पास आई तो उसी वक्त की किसी बात पर राजेश, अंकित और लवीश से बहस होने लगी. इस बहस में काजल भी उतर आई और उसका भी लवीश ठाकुर से झगड़ा हो गया. इसी बात पर काजल आपे से बाहर हो गई और लवीश पर चाकू से वार कर दिया. लवीश गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती किया गया.

हैलेट हॉस्पिटल रेफर

लवीश ठाकुर को लेकर राजेश रामा हॉस्पिटल गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हैलेट हॉस्पिटल रेफर कर दिया. जहां पर घायल लवीश का इलाज चल रहा है. घटना को लेकर कुछ प्रत्यक्षदर्शियों से पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार अजय और काजल ने ही मिलकर चाकू से लवीश के गले पर वार किए हैं. काजल ने ही चाकू मारा है. घटना में घायल युवक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके थाना बिठूर प्रभारी ने बताया कि नशे में धुत युवती काजल की गिरफ्तारी कर ली गई है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button