मनोरंजन

stree 2 makes history by making new 600 cr club know stree 2 box office collection hindi

Stree 2 Box Office Collection: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ को रिलीज हुए पूरे 39 दिन हो चुके हैं. इसके बावजूद फिल्म हालिया रिलीज पर भारी पड़ रही है. फिल्म ने एक के बाद एक कई बड़ी इंडियन फिल्मों के कमाई के रिकॉर्ड चकनाचूर किए हैं.

अब फिल्म ने आज कमाई का एक और रिकॉर्ड बना दिया है. ‘स्त्री 2’ ऐसा करने वाली भारतीय सिनेमा इतिहास की पहली फिल्म बन चुकी है. आइए जानते हैं ‘स्त्री 2’ ने आज कौन सा रिकॉर्ड बनाया है.


600 करोड़ कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी ‘स्त्री 2’

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ कमाकर श्रद्धा कपूर की ये फिल्म इस क्लब में शामिल होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन चुकी है. या यूं कहें कि ‘स्त्री 2’ ने नए 600 करोड़ क्लब की शुरुआत कर दी है.

कमाई से जुड़े ऑफिशियल डेटा के मुताबिक, फिल्म ने 38वें दिन तक 598.90 करोड़ का बिजनेस कर लिया था. अब अगर सैक्निल्क का 39वें दिन यानी आज का डेटा देखें, तो फिल्म ने आज शाम 6:50 तक 3.73 करोड़ कमा लिए हैं. इस तरह से फिल्म की कुल कमाई 602.63 करोड़ हो चुकी है.

‘स्त्री 2’ पहले ही तोड़ चुकी है इन फिल्मों के रिकॉर्ड

15 अगस्त को रिलीज हुई ‘स्त्री 2’ ने 600 करोड़ क्लब का नया कीर्तिमान रचने से पहले शाहरुख खान, सलमान खान, प्रभास, रजनीकांत, और आमिर खान जैसे बड़े स्टार्स के एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़े हैं.

पिछले साल रिलीज हुई शाहरुख की पठान और जवान (लगभग 582 करोड़) से लेकर रणबीर की एनिमल और सनी देओल की गदर 2 (525 करोड़) के रिकॉर्ड भी पहले ही टूट चुके हैं.

‘स्त्री 2’ का बजट और स्टारकास्ट

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म को सिर्फ 50 करोड़ बजट में तैयार किया गया है. ऐसे में इतने छोटे बजट में 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर फिल्म ने छोटी फिल्मों के लिए एक नया रास्त खोल दिया है. यानी छोटे बजट में अगर अच्छा कंटेंट दिया जाएगा तो दर्शकों का सपोर्ट भी मिलता है.

फिल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार के अलावा, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी की तिकड़ी ने कमाल किया है. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से कौन इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ पाता है.

और पढ़ें: Yudhra BO Collection Day 3: ‘युध्रा’ की पहले दिन की कमाई से फैला था भ्रम! वीकेंड आते-आते खुली पोल



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button