IPL Mega Auction 2025 ahead Rajasthan Royals Trials Camp at Nagpur Head Coach Rahul Dravid Present Video Cricket

Rajasthan Royals Trials Camp at Nagpur: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की तैयारियों के मद्देनजर राजस्थान रॉयल्स ने नागपुर में अपने टैलेंट ट्रायल का आयोजन किया है. इन ट्रायल में भारतीय टीम के पूर्व और राजस्थान रॉयल्स के नए हेड कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद रहे और उन्होंने नए खिलाड़ियों की क्षमता का आकलन किया. राजस्थान रॉयल्स की नागपुर स्थित अकादमी में आयोजित इन ट्रायल में युवा और होनहार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिन्हें आने वाले सीजन में टीम का हिस्सा बनने की उम्मीद है.
गर्मजोशी से हुआ राहुल द्रविड़ का स्वागत
पूर्व भारतीय कोच और फ्रैंचाइजी के नए हेड कोच राहुल द्रविड़ का महाराष्ट्र के तालेगांव में टीम के हाई परफॉरमेंस सेंटर में भव्य स्वागत किया गया. द्रविड़ का यह पहला दौरा था और उनके आने से युवा खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिला. इस कैंप के दौरान राहुल द्रविड़ के स्वागत के लिए राजस्थान रॉयल्स ने एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया. परेड और तिलक समारोह के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस मौके पर मौजूद सभी खिलाड़ियों के लिए यह खास पल था, क्योंकि उन्हें इस दिग्गज क्रिकेटर की देखरेख में अपने खेल को निखारने का मौका मिल रहा है.
Welcoming India’s World Cup winner and our Head Coach to the Royals High Performance Centre 💗🏡 pic.twitter.com/A6vtKgqetg
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 25, 2024
राजस्थान रॉयल्स की तैयारी
2008 में अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स ने हमेशा जमीनी स्तर पर टैलेंट डेवलपमेंट पर जोर दिया है. टीम की नागपुर, जयपुर और गुवाहाटी जैसे बड़े शहरों के साथ-साथ यूके और यूएई में भी अकादमियां हैं. इन अकादमियों का उद्देश्य नए और उभरते खिलाड़ियों को पेशेवर क्रिकेट के लिए एक मंच देना है. नागपुर में हो रहे ये ट्रायल भी टीम की नीति का हिस्सा हैं, जहां वे आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले नए और होनहार खिलाड़ियों को खोजने की कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
खलील अहमद ने MS Dhoni के साथ रिश्ते को लेकर खोला बड़ा राज, बोले- माही भाई मेरे दोस्त नहीं…