Parmeet Sethi married seven years older Archana Puran Singh know their love story on his birthday


परमीत सेठी और अर्चना पूरन सिंह की शादी को सालों बीत चुके हैं. आज भी इनके बीच बेशुमार प्यार है. जो इनकी तस्वीरों में भी देखने को मिलता है.

परमीत सेठी और अर्चना पूरन सिंह आज एक हैप्पी कपल है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इनके प्यार की शुरुआत नोकझोंक से शुरू हुई थी. हालांकि कुछ वक्त बाद ही दोनों की दोस्ती भी हो गई.

परमीत सेठी पहली बार अर्चना पूरन सिंह से एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे. जहां परमीत ने उनसे मैगजीन छीन ली थी . इस बात पर अर्चना काफी भड़क गई थी. यही से दोनों की बातचीत शुरू हुई, जो कुछ ही वक्त में प्यार में भी बदल गई.

वहीं दोनों की पहली मुलाकात के साथ शादी भी बेहद दिलचस्प तरीके से हुई थी. दरअसल अर्चना एक्टर परमीत से सात साल बड़ी है. साथ ही वो इंडस्ट्री में काम करती थी और तलाकशुदा भी थी.

इसलिए परमीत सेठी के घरवालों दोनों की शादी के बिल्कुल खिलाफ थे. लेकिन परमीत एक्ट्रेस को अपना दिल दे बैठे थे . ऐसे में उन्होंने रात को भागकर शादी करने का फैसला किया.

वहीं शादी के बाद परमीत और अर्चना पूरन सिंह ने ये बात 4 सालों तक छुपाकर रखी थी.अब ये कपल दो बेटों आर्यमान और आयुष्मान के पेरेंट्स हैं.

बता दें कि अर्चना पूरन सिंह पिछले कई सालों से कपिल शर्मा के शो से जुड़ी है. वहीं परमीत भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.
Published at : 13 Oct 2024 05:35 PM (IST)