उत्तर प्रदेशभारत

Barabanki News: अपर्णा यादव की मीटिंग में बत्ती हुई गुल, टॉर्च की रोशनी में की बैठक; अधिकारी रहे नदारद- Video

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव आज बाराबंकी में महिला उत्पीड़न की शिकायतों एवं समस्याओं पर जिले के आलाधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंचीं. अपर्णा यादव को यहां महिला उत्पीड़न की शिकायतों एवं समस्याओं पर विचार-विमर्श करना था. हालांकि अपर्णा यादव के दौरे को लेकर जिले के आलाधिकारियों को पहले से जानकारी थी, लेकिन इसके बावजूद उनकी बैठक को लेकर अधिकारियों की तरफ से किसी तरह की कोई तैयारी नहीं की गई. यहां तक कि अपर्णा यादव काफी देर तक मोबाइल की रोशनी में अधिकारियों के साथ बैठक करती रहीं. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव सुबह लगभग साढ़े 11 बजे बाराबंकी जिले के कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचीं, जहां उन्हें महिला कल्याण विभाग के अधिकारियों और दूसरे जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक कर महिला उत्पीड़न की शिकायतों एवं समस्याओं पर विचार-विमर्श करना था. जब वो कलेक्ट्रेट सभागार पहुंची तो उन्हें बताया गया कि बैठक विकास भवन के सभागार में होगी.

मोबाइल टार्च की रोशनी में हुई बैठक

अपर्णा यादव विकास भवन पहुंचीं तो वहां भी बैठक को लेकर कोई तैयारी नहीं दिखी. अपर्णा यादव काफी देर तक अंधेरे में ही बैठी रहीं और मोबाइल टार्च की रोशनी में बैठक करती रहीं. हालांकि बैठक के दौरान सीडीओ, सीएमओ समेत कई बड़े अधिकारी बैठक में शामिल तो हुए लेकिन कई सीनियर अधिकारी बैठक में पहुंचे ही नहीं और उनकी कुर्सियां खाली पड़ी रहीं. पूरा नजारा देखकर ऐसा लग रहा था कि यह बैठक मात्र खानापूरी के लिए रखी गई थी.

बाराबंकी जिला कारागार का किया निरीक्षण

वहीं बैठक के बाद वो जिले की जिला कारागार पहुंची और निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि जेल में महिलाओं के लिए अच्छी सुविधाएं हैं. जेल में सभी कैदियों का ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जेल में साफ सफाई का भी ध्यान रखा जा रहा है. कारागार में कैदियों को अलग-अलग एक्टिविटी से भी जोड़ा जा रहा है. जेल में रहते हुए उनको हुनर सिखाया जा रहा है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button