Vidya Balan rejected Bhool Bhulaiyaa 2 said everything will be in vain kartik Aryan movie | Vidya Balan ने क्यों रिजेक्ट कर दी थी भूल भुलैया 2? बोलीं

Bhool Bhulaiyaa 2: एक्ट्रेस विद्या बालन को फिल्म भूल भुलैया के लिए जाना जाता है. उन्होंने अपने टैलेंट से रोल में जान डाल दी थी. लेकिन क्या आपको पता है कि विद्या को भूल भुलैया 2 भी ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था. विद्या ने अब इसके पीछे का कारण बताया है. विद्या ने कहा कि उन्हें डर था कि कहीं फिल्म ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया तो ओरिजन फिल्म में किया गया उनका काम बर्बाद हो जाएगा.
विद्या ने क्यों रिजेक्ट की भूल भुलैया 2?
विद्या ने कहा- मैं डरी हुई थी क्योंकि भूल भुलैया ने मुझे बहुत कुछ दिया था. तो मुझे लगा था कि अगर मैंने कुछ गलत किया तो सबकुछ बर्बाद हो जाएगा. मैंने अनीस जी से कहा कि मैं रिस्क नहीं ले सकती हूं. लेकिन जब वो मेरे पास तीसरा पार्ट लेकर आए तो मुझे स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई. मैं अनीस जी और भूषण के साथ काम करने के लिए मर रही थी. तो ये अच्छा हो गया.
इसके अलावा विद्या ने फिल्म भूल भुलैया 3 को लेकर भी बात की. विद्या ने कहा कि इस फिल्म में माधुरी दीक्षित मैम भी हैं. इसीलिए मुझे लगता है कि ये और अच्छा होता गया और मैंने हिम्मत जुटाई. मैंने बहुत अच्छा समय बिताया. बज्मी एंटरटेनमेंट के किंग हैं. मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला.
बता दें कि अब भूल भुलैया 3 रिलीज होने वाली है. फिल्म दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी जैसे स्टार्स हैं. फिल्म के ट्रेलर को फैंस ने काफी पसंद किया था. हाल ही में फिल्म का आइकॉनिक सॉन्ग आमी जे तोमार रिलीज हुआ है.
इस फिल्म का अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन के साथ क्लैश है.