मनोरंजन

Bigg Boss 18 Rohit shetty Singham Again shooting Ajay Devgan losing eyesight

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में इस बार अजय देवगन और रोहित नजर आए. वो अपनी फिल्म सिंघम अगेन प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे. अजय और रोहित ने शो में खूब मस्ती की. फिल्म सिंघम अगेन की शूटिंग के दौरान के किस्से शेयर किए. सलमान खान से बातचीत में अजय ने एक शॉकिंग खुलासा किया. 

अजय देवगन ने बताया कि स्टंट की टाइमिंग में कुछ दिक्कत हो गई थी जिसकी वजह से शूटिंग में उन्हें चोट लग गई थी. होस्ट सलमान खान ने बताया कि शूटिंग के दौरान अजय देवगन ने उन्हें एक एक्शन सीक्वेंस दिखाया था और उनकी आंख में चोट लग गई. ये चोट इतनी गंभीर थी कि अजय ने कुछ महीनों के लिए अपना विजन खो दिया था. 

अजय की आंख में लग गई थी चोट
सलमान ने बताया कि गलत टाइमिंग के कारण अजय की आंख में चोट लग गई थी. अजय ने मुझे शॉट दिखाया. कोई लाठी से इनको मारने आया और उसका टाइमिंग गलत चला गया था, तो सीधा इनकी आंख में पड़ा. तो फिर अजय ने कहा- विजन चला गया था 2-3 महीने. इसके बाद अजय ने रिकवर किया और अब वो ठीक हैं.


फिल्म सिंघम अगेन की बात करें तो इस फिल्म में अजय देवगन और करीना कपूर लीड रोल में हैं. इसके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर जैसे स्टार्स हैं. फिल्म को लेकर काफी बज है. ये फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म के ट्रेलर को भी फैंस ने काफी पसंद किया था. 

बता दें कि इस फिल्म का कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 से क्लैश है. इस फिल्म में कार्तिक के अलावा विद्या बालान, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी जैसे स्टार्स हैं. इस हॉरर कॉमेडी को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड हैं. 

ये भी पढ़ें- VVKWWV Vs Jigra BO Collection Day 17: तीसरे संडे 40 करोड़ के पार हुई ‘विक्की विद्या’, ‘जिगरा’ ने भी 30 करोड़ का आंकड़ा किया पार, जानें- कलेक्शन



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button