मनोरंजन
Piyush Mishra ने बताया की ‘शायर’ कैसे बने, उन्होंने उड़नखटोला tour पर भी बात की.

Piyush Mishra जाने-माने actor, writer और Musician हैं. जिनका बैंड बल्लीमारान उड़नखटोला टूर पर है. हाल ही में हमने Piyush Mishra से एक दिलचस्प बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपने Musical Tour ‘उड़नखटोला’ के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि वह अमेरिका में perform करना चाहते हैं. Piyush Mishra ने बताया कि उन्हें यह आइडिया कहां से मिला? उन्होंने बताया कि उन्हें Acting पसंद है. उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा किस गाने की demand आती है. उन्होंने इस Music Series के गानों के बारे में बात की. Piyush Mishra ने बताया कि उनके लिए acting करना challenging है. उन्होंने अपने पसंदीदा writers के बारे में बात की. उन्होंने बताया की आजकल की writing में उन्हें क्या कमी लगती है.