खेल

virat kohli fan gifted hanuman ji painting ahead 36th birthday mumbai video viral

Virat Kohli gift Hanuman Painting: विराट कोहली चाहे न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में ज्यादा रन ना बना सके हों, इससे उनकी लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ा है. उनके दुनिया में लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं और अब एक फैन ने उन्हें ‘हनुमान जी’ का एक चित्र भेंट किया है. बता दें कि 5 नवंबर को कोहली का जन्मदिन है और कुछ ही घंटों बाद वो 36 वर्षीय कहलाने लगेंगे. जन्मदिन से पहले हनुमान का चित्र भेंट में मिलने से भारत के पूर्व कप्तान भी खुश नजर आए.

विराट कोहली हमेशा फैंस द्वारा मिले प्यार का आभार जताते रहे हैं. अब यह तस्वीर उन्हें मुंबई के होटल में मिली, जहां वो न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए ठहर रहे थे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में गिफ्ट स्वीकार करने के बाद कोहली ने फैन से बात भी की. याद दिला दें कि साल 2024 विराट के लिए जरा भी अच्छा नहीं रहा है और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज की 6 पारियों में वो महज 93 रन ही बना सके.

यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार है जब न्यूजीलैंड ने भारत का उसी के घर पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. इस शृंखला में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली, 6 पारियों में कुल 100 रन भी नहीं बना पाए. यह भी एक गौर करने वाली बात रही है कि साल 2020 के बाद कोहली स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ फंसते नजर आए हैं. पिछले पांच साल में टेस्ट मैचों में कोहली 57 बार आउट हुए हैं, जिनमें से 24 बार उन्होंने अपना विकेट स्पिनर के खिलाफ गंवाया है. यहां तक कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 पारियों में विराट कोहली को पांच मौकों पर किसी गेंदबाज ने आउट किया और एक बार वो रन आउट हुए थे. इन पांच में से चार मौकों पर विराट ने स्पिन गेंदबाज के खिलाफ अपना विकेट गंवाया था.

यह भी पढ़ें:

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलेंगे Mohammed Shami? वापसी पर आया बहुत बड़ा अपडेट; जानें रणजी ट्रॉफी में होगा रिटर्न या नहीं



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button