On this day Ajay Jadeja Debut test match IND vs SA 13 November 1992 is Ajay Jadeja ahead of Virat Kohli in net worth


13 नवंबर अजय जडेजा के लिए बेहद खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसी दिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. अजय जडेजा ने अपना पहला डेब्यू मैच 13 नवंबर 1992 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा को गुजरात के जामनगर का शाही खिताब मिला है. दशहरे के दिन इस घोषणा के साथ ही वह जामनगर के राजा बन गए हैं.

इस शाही पद के साथ अजय जडेजा को 1450 करोड़ रुपये की संपत्ति विरासत में मिली है. इससे वह विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर बन गए हैं.

अजय जडेजा का परिवार जामनगर के शाही परिवार से जुड़ा हुआ है. उनके पिता दौलतसिंहजी जडेजा तीन बार सांसद रहे हैं.

महाराजा जामसाहेब ने अजय जडेजा को शहर के शाही सिंहासन का कानूनी उत्तराधिकारी घोषित किया है.

अजय जडेजा ने 1992 से 2000 तक भारतीय टीम के लिए 15 टेस्ट और 196 वनडे मैच खेले. इसके बाद उन्होंने टेलीविजन शो में हिस्सा लिया और क्रिकेट कमेंटेटर भी बने.
Published at : 13 Nov 2024 12:36 PM (IST)