विश्व

China stabbing attack: चीन में छात्र ने चाकू से लोगों पर किया जानलेवा हमला, 8 की मौत, 17 घायल

China stabbing attack: चीन के वुक्सी शहर में 21 साल के एक छात्र ने 8 लोगों को मौत के घात उतार दिया. चाकुओं से कई बार किए गए हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए. यिक्सिंग शहर की पुलिस ने मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए एएफपी को बताया कि यह हमला शाम को जियांग्सू प्रांत के वुक्सी वोकेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स एंड टेक्नोलॉजी में हुआ. यह घटना कुछ दिनों पहले दक्षिणी शहर झुहाई में एक 62 साल के चालक की ओर से भीड़ में कार घुसाने की घटना के बाद 35 लोगों की मौत हो गई थी और 43 अन्य घायल हो गए थे. 

वूशी वोकेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स एंड टेक्नोलॉजी में शंघाई के पास वूशी के एक जिले में शाम करीब साढ़े छह बजे एक व्यक्ति ने चाकू लेकर लोगों पर हमला कर दिया. यिक्सिंग में पुलिस ने अपने बयान में कहा कि संदिग्ध को स्कूल से गिरफ्तार किया गया, जिसका नाम 21 वर्षीय व्यक्ति है, जिसने इस साल कॉलेज से स्नातक किया था.

 झुहाई में एक आदमी ने भीड़ पर चढ़ा दी थी गाड़ी
हाल ही में चीन के दक्षिणी शहर झुहाई के एक स्पोर्ट्स सेंटर में एक आदमी ने भीड़ पर गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई थी. ये घटना चीन में एक दशक में सबसे घातक हादसों में से एक था. मामले पर अधिकारियों ने जानकारी दी और बताया कि घातक हमले में कम से कम 43 लोग घायल भी हुए थे.

पुलिस ने कहा कि घटना को अंजाम देने के बाद ड्राइवर ने खुद को चाकू मार लिया, जिसके बाद वो कोमा में चला गया और अस्पताल में भर्ती है. चीन में पुलिस की निगरानी में नागरिकों को निशाना बनाकर की जाने वाली हिंसक घटनाएं दुर्लभ हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में हमलों में बढ़ोतरी देखी गई है.

ये भी पढ़ें: अमेरिकी चुनाव में ट्रंप को कैसे मिला हिंदुओं का वोट? बाइडेन की इन ‘गलतियों’ का कमला हैरिस को भुगतना पड़ा खामियाजा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button