मनोरंजन

tauba tauba singer karan aujla accused of promoting alcohol harmful content drugs by his songs complaint filed

Complaint Against Karan Aujla: ‘तौबा तौबा’ फेम सिंगर करण औजला इन दिनों अपने म्यूजिकल टूर को लेकर चर्चा में हैं. उनका म्यूजिकल टूर 7 दिसंबर को चंडीगढ़ से शुरू होना है. लेकिन इससे पहले ही करण औजला कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. दिलजीत दोसांझ के बाद अब करण औजला पर भी गानों के जरिए शराब को प्रमोट करने का आरोप लगा है. 

करण औजला के खिलाफ चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज कराई गई है. सिंगर के खिलाफ प्रोफेसर पंडितराव धरनेवर ने शिकायत दर्ज कराई है. करण पर आरोप लगाया गया है कि वे अपने गानों से शराब, ड्रग्स, नुकसान पहुंचाने वाले कंटेट और हिंसा को प्रमोट करते हैं. करण के खिलाफ धरनेवर नाम के शख्स ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.


शिकायत में की गई है ये मांग
करण औजला के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत में प्रोफेसर पंडितराव धरनेवर ने मांग की है कि करण अपने शो में ‘चिट्टा कुर्ता’, ‘अधिया’, ‘फ्यू डेज’, ‘अल्कोहल 2’, ‘गैंगस्टा’ और ‘बंदूक’ जैसे गाने न गाएं. शिकायतकर्ता ने चेतावनी दी है कि अगर करण ऐसा करते हैं तो वो चंडीगढ़ के एसएसपी और डीजीपी के खिलाफ अदालत में मानहानि की याचिका दायर करेंगे.

दिलजीत दोसांझ के खिलाफ भी इसी शख्स ने दर्ज कराई थी शिकायत
बता दें कि धरनेवर ने पहले दिलजीत दोसांझ पर भी ऐसे ही आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इसका नतीजा ये हुआ था कि तेलंगाना सरकार ने दिलजीत को शराब को प्रमोट करने वाले गानों से परहेज करने का नोटिस जारी कर दिया था.

8 शहरों में कंसर्ट करेंगे करण औजला
करण औजला इट वाज ऑल अ ड्रीम के जरिए भारत में पहला म्यूजिकल टूर करने जा रहे हैं. इस दौरान वे भारत के 8-शहरों का दौरा करेंगे. वे 7 दिसंबर को चंडीगढ़ से अपना टूर शुरू करेंगे जो कि 21 दिसंबर को मुंबई में खत्म होगा.

ये भी पढ़ें: ‘पुष्पा 2’ से ‘बेबी जॉन’ तक, दिसंबर में रिलीज हो रही ये बड़ी फिल्में, हिंदी बॉक्स ऑफिस पर करेंगी करोड़ों की ओपनिंग



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button