mohammed shami return update fitness test bcci provides shami latest injury update ahead india vs australia 4th test melbourne

Mohammed Shami Return Update: मोहम्मद शमी को लेकर कई सप्ताह से अटकलें थीं कि वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को जॉइन कर सकते हैं. अब BCCI ने उनकी मेडिकल रिपोर्ट जारी कर साफ कर दिया है कि उनकी चोट अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है. शमी को आखिरी बार 2023 वनडे वर्ल्ड कप में खेलते देखा गया था. उन बातों को एक साल बीत चुका है, ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर शमी के रिटर्न के लिए टीम इंडिया और उसके फैंस को कितना अधिक इंतजार करना पड़ेगा?
BCCI द्वारा जारी किए गए स्टेटमेंट में बताया गया कि शमी की दायीं एडी की चोट पूर तरह ठीक हो चुकी है, लेकिन बाएं घुटने में हल्की सूजन की समस्या है. जहां तक वापसी की बात है, उस संबंध में खुलासा हुआ है कि शमी अभी मेडिकल स्टाफ के साथ अपनी स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग को बेहतर करने पर ध्यान लगा रहे हैं. वो BCCI सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में उस फिटनेस लेवल को छूने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे उन्हें टेस्ट मैचों में लंबे गेंदबाजी स्पेल फेंकने में कोई समस्या ना आए.
फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का रोमांच चरम पर है, जिसकी शुरुआत 21 दिसंबर से हुई थी. इस टूर्नामेंट के लिए बंगाल टीम में शमी की वापसी भी इस बात पर निर्भर करती है कि उनके घुटने की हालत कैसी है. फिलहाल के लिए यह स्पष्ट कर दिया गया है कि शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को जॉइन नहीं करेंगे. फिलहाल के लिए यह कहना गलत नहीं होगा कि शमी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को भी मिस कर सकते हैं.
एक साल से नहीं खेले हैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट
मोहम्मद शमी ने 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में 7 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 24 विकेट चटकाए थे. वो पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे, लेकिन वर्ल्ड कप में ही उन्हें टखने में चोट आ गई थी. शमी तभी से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे हैं. हालांकि उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन में बंगाल टीम में वापसी की थी. वहीं उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के लिए सभी 9 मैच खेले थे.
यह भी पढ़ें:
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में मचाएंगे तबाही! पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने दिखाया ट्रेलर