उत्तर प्रदेशभारत

सपा सांसद इकरा हसन ने इमरान प्रतापगढ़ी के साथ नाम जुड़ने पर तोड़ी चुप्पी, शादी पर बताई अपनी राय

सपा सांसद इकरा हसन ने इमरान प्रतापगढ़ी के साथ नाम जुड़ने पर तोड़ी चुप्पी, शादी पर बताई अपनी राय

इकरा हसन, इमरान प्रतापगढ़ी

उत्तर प्रदेश के कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन सुर्खियों में बनी रहती हैं. इकरा हसन देश की युवा नेताओं में से एक हैं, जो देश के हर मुद्दे पर बड़ी ही बेबाकी के साथ जवाब देती हैं. जहां इकरा हर सवाल का निडरता से जवाब देती हैं, वहीं अपने इमरान प्रतापगढ़ी के साथ नाम जुड़ने पर भी इकरा हसन ने चुप्पी तोड़ी है.

इकरा हसन की उम्र महज 30 साल है. काफी यंग एज से ही उन्होंने राजनीति को अपना मकसद बना लिया है. हालांकि, बचपन से ही उनकी पॉलिटिकल साइंस पढ़ने में रुचि थी, लेकिन क्लास से अब संसद तक का सफर उन्होंने तय कर लिया है. अब जब अब वो राजनीति में आ गई हैं तो उन की नीजि जिंदगी को लेकर भी कई खबरें सामने आती हैं. सांसद इकरा हसन का नाम कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और शायर इमरान प्रतापगढ़ी के साथ जोड़ा जाता रहा है. कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा है कि दोनों की जल्द शादी होने वाले हैं. अब इकरा हसन ने इन सारी बातों पर चुप्पी तोड़ दी है.

इकरा हसन ने तोड़ी चुप्पी

इकरा हसन ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में इन सवालों पर जवाब दिया. सपा सांसद ने इमरान प्रतापगढ़ी से जोडे़ जा रहे अपने नाम और शादी की खबरों पर कहा, इन बातों में बिल्कुल कोई सच्चाई नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा, ऐसी गलत अफवाह किसी भी व्यक्ति के लिए किसी भी लड़की के लिए चलाना बहुत गलत है. मुझे यह सब देख कर बहुत अफसोस होता है. मैं गुजारिश करना चाहती हूं कि ऐसी वीडियो बनाना बंद कर दें. मुझे और मेरे परिवार को इन सब से बहुत तकलीफ होती है.

कब करेंगी इकरा हसन शादी

इकरा हसन से जब इंटरव्यू में शादी कब करेंगी यह सवाल पूछा गया तो पहले तो वो मुसकुराने लगी, फिर उन्होंने शादी को लेकर कहा, मेरा अभी शादी करने का कोई ख्याल नहीं है. मुझे भविष्य का नहीं पता लेकिन अभी मुझे कैराना के लोगों ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर मेरा ध्यान है. मेरा पूरा ध्यान अभी अपने काम पर, अपनी जिम्मेदारी पर है. साथ ही उन्होंने कहा, बाकी चीजों के लिए न अभी वक्त है, न मेरा इंटरेस्ट है.

इकरा हसन ने कहा, शादी जब होनी होगी हो जाएगी लेकिन अभी मैं अपने काम पर फोकस कर रही हू्ं. अगर शादी नहीं भी होती तो भी कोई बात नहीं.

इकरा हसन को राजनीति विरासत में मिली हैं. उनके दादा से लेकर पिता, मां और भाई तक का राजनीति से नाता रहा है. इकरा हसन ने कैराना सीट पर बंपर जीत हासिल की थी. उन्हें 528013 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी के प्रत्याशी प्रदीप कुमार को 458897 वोट मिले थे. इकरा हसन ने प्रदीप कुमार को 69116 वोटों के अंतर से हराया था.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button