मनोरंजन

Baby John Box Office Collection Day 8 Varun Dhawan Keerthy Suresh Film Eighth Day Second Wednesday Collection Net in India Amid Pushpa 2

Baby John Box Office Collection Day 8: वरुण धवन स्टारर ‘बेबी जॉन’ बॉक्स ऑफिस पर काफी निराशाजनक परफॉर्म कर रही है. इस फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें थीं लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसे दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला और दूसरे दिन से ही फिल्म की कमाई में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. यहां तक कि नए साल की छुट्टी का भी फिल्म को फायदा नहीं हुआ और .ये सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए तरसती हुई नजर आई. चलिए यहां जानते हैं ‘बेबी जॉन’ ने रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे बुधवार को कितना कलेक्शन कर पाई है?

‘बेबी जॉन’ ने 8वें दिन कितनी की कमाई?
वरुण धवन की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘बेबी जॉन’ बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए संघर्ष कर रही है. इस फिल्म को 28 दिन पुरानी ‘पुष्पा 2’ ने धोकर रख दिया है. जहां अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2’ रिलीज के 28वें दिन भी डबल डिजिट में कमाई कर रही है वहीं ‘बेबी जॉन’ 5 करोड़ का कारोबार भी नहीं कर पा रही है.

हैरानी की बात ये है कि इस फिल्म में वरुण धवन ने जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस किए हैं. उनकी एक्टिंग की भी काफी तारीफ हो रही हैं. यहां तक कि ‘बेबी जॉन’ में सलमान खान का भी कैमियो है इन सबके बावजूद ये एक्शन थ्रिलर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचकर लाने में नाकामयाब साबित हुई है.

इन सबके बीच ‘बेबी जॉन’ के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म  ने 11.25 करोड़ से खाता खोला था. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 4.75 करोड़, तीसरे दिन 3.65 करोड़, चौथे दिन 4.25 करोड़, पांचवें दिन 4.75 करोड़, छठे दिन 1.85 करोड़ और सातवें दिन 2.15 करोड़ का कारोबार किया. वहीं अब ‘बेबी जॉन’ की रिलीज के 8वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बेबी जॉन’ ने रिलीज के 8वें दिन 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘बेबी जॉन’ की 8 दिनों की कुल कमाई अब 35.40 करोड़ रुपये हो गई है.

‘बेबी जॉन’ रिलीज के 8 दिन बाद भी नहीं कमा पाई 50 करोड़
‘बेबी जॉन’ की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस बेहद शॉकिंग है. इस फिल्म को क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों का कोई फायदा नहीं मिला है. यहां तक कि जबरदस्त प्रमोशन किए जाने के बावजूद ‘बेबी जॉन’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के कगार पर है. फिल्म को रिलीज हुए 8 दिन हो चुके हैं और ये 50 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पाई है. ‘बेबी जॉन’ की कमाई की रफ्तार देखते हुए इसका ज्यादा दिन टिकट खिड़की पर टिकना नामुमकिन सा लग रहा है. 

ये भी पढ़ें:-Pushpa 2 Box Office Collection Day 28: नए साल पर ‘पुष्पा 2’ की कमाई में आई जबरदस्त तेजी, 12 सौ करोड़ से रह गई इंचभर दूर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button