virat kohli copied sandpaper scandal creates controversy during sydney test india vs australia steve smith cameron bancroft ind vs aus

Virat Kohli Recreates Sandpaper Scandal: विराट कोहली का जोशीला अंदाज किसी से छुपा नहीं है और अक्सर उनका मैदान पर सेलिब्रेट करने का तरीका चर्चाओं में बना रहता है. उन्हें फील्डिंग के दौरान विदेशी क्राउड को उकसाते हुए भी देखा जाता है और मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के समय भी उन्होंने कई बार ऐसा किया है, जिसके लिए उनके खिलाफ नारे भी लगाए गए हैं. अब उन्होंने उस ‘सैंडपेपर’ स्कैंडल’ को दोहराया है जिसको लेकर साल 2018 में बहुत बड़ा विवाद हुआ था.
क्या था ‘सैंडपेपर स्कैंडल’?
सैंडपेपरगेट स्कैंडल की घटना साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच में घटित हुई थी. वह क्रिकेट इतिहास की सबसे विवादित घटनाओं में से एक रही. उस सीरीज का तीसरा मैच केपटाउन में खेला जा रहा था. उस समय एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरन बैंक्रॉफ्ट को गेंद की एक साइड को सैंडपेपर से टैंपर करते देखा गया था. वो ऐसा इसलिए कर रहे थे जिससे गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग मिले. जब उन्हें यह सब करते हुए कैमरा पर देखा गया तो बैंक्रॉफ्ट अपनी ट्राउजर को हिलाते हुए गलती से बचते नजर आए थे.
यह घटना बड़े विवाद का कारण बनी और जब ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ ने बताया कि टीम के लीडरशिप ग्रुप ने गेंद के साथ टैंपर करने का प्लान बनाया था. स्मिथ ने स्वीकार किया कि उन्हें गेंद के साथ छेड़छाड़ की बात पता थी, इसके बावजूद उन्होंने बैंक्रॉफ्ट को रोका नहीं था. इसी कारण स्मिथ को डोमेस्टिक और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से 12 महीनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया और तत्काल प्रभाव से कप्तानी से हटा दिया गया था.
विराट कोहली ने कसा तंज
विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने ट्राउजर की पॉकेट बाहर निकालने के बाद पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पर तंज कसा कि वो यहां किसी तरह की बेईमानी करने नहीं आए हैं. विराट की इस हरकत पर क्राउड भी चिल्ला उठा और सोशल मीडिया पर भी इस वायरल वीडियो को लेकर बहस छिड़ गई है.
यह भी पढ़ें: