is Varun Dhawan depressed by Baby John failing at the box office Rajpal Yadav reaction

Varun Dhawan Baby John: वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन थिएटर में लगी है लेकिन फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. फिल्म फ्लॉप हो गई है. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बहुत खराब है. इस फिल्म में वरुण धवन के अलावा कीर्ति सुरेश, जैकी श्रॉफ, वामिका गब्बी जैसे स्टार्स भी नजर आए. फिल्म में राजपाल यादव ने भी अहम रोल निभाया है. हाल ही में उन्होंने वरुण धवन के बारे में बात की.
क्या वरुण धवन को हुआ डिप्रेशन?
जब राजपाल यादव से पूछा गया कि क्या बेबी जॉन के फ्लॉप होने की वजह से वरुण धवन डिप्रेशन में हैं? इस पर राजपाल यादव ने रिएक्ट किया और साफ किया कि ऐसा कुछ नहीं है. बॉलीवुड बबल से बातचीत में राजपाल यादव ने कहा, ‘वरुण बहुत अच्छा लड़का है. बहुत मेहनती है. वो हमेशा अलग-अलग करने की कोशिश करता रहता है. उसकी कोशिश को सराहा जाना चाहिए क्योंकि रिस्क लेना बड़ी बात है.’
बेबी जॉन के फेलियर पर राजपाल यादव ने कहा कि अगर फिल्म साउथ फिल्म Theri का रीमेक न होती तो ये उनके 25 साल के करियर की सबसे अच्छी कमाई करने वाली फिल्म होती. लेकिन थलापति विजय पहले ही फिल्म कर चुके थे और ऑडियंस वो फिल्म देख चुकी है. रीमेक होने की वजह से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन प्रभावित हुआ. बता दें कि फिल्म में राजपाल यादव ने कॉन्स्टेबल रामसेवक का रोल प्ले किया.
इन फिल्मों में दिखेंगे राजपाल यादव
बता दें कि राजपाल यादव को 2024 में फिल्म भूल भुलैया में भी देखा गया था. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जैसे स्टार्स थे. फिल्म को बहुत पसंद किया गया था. वहीं वरुण धवन की बात करें तो उनके हाथ में तीन बड़ी फिल्में सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, भेड़िया 2 और बॉर्डर 2 हैं.