pushpa 2 box office collection day 37 pushpa 2 lowest single day collection game changer and fateh box office affected allu arjun

Pushpa 2 Box Office Collection Day 37: पुष्पा 2 5 दिसंबर को रिलीज हुई और तब से लेकर अभी तक हर दिन नए-नए रिकॉर्ड बनाए. फिल्म का हर शुक्रवार कलेक्शन शानदार रहा. इस बीच कई बड़ी फिल्में जैसे हॉलीवुड की मुफासा और बॉलीवुड की बेबी जॉन आईं, लेकिन इन फिल्मों के आने से भी पुष्पा 2 के कलेक्शन में कोई खास असर नहीं पड़ा.
लेकिन अब आज यानी 10 जनवरी को पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहली बार इतना कमजोर दिखा है. पुष्पा 2 को रिलीज हुए 37 दिन हो चुके हैं और फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक अभी तक इंडिया में 1213 करोड़ रुपये के ऊपर की कमाई कर ली है. लेकिन फिल्म का आज का कलेक्शन निराशाजनक रहा है.
गेम चेंजर ने झुका दिया पुष्पा 2 को
आज ही राम चरण की फिल्म गेम चेंजर भी रिलीज हुई है. शंकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 51.25 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. वहीं पुष्पा 2 आज मुश्किल से एक करोड़ का आंकड़ा ही पार कर पाई है. पुष्पा ने सिर्फ 1.15 करोड़ रुपये ही कमाए हैं.
पुष्पा 2 की अब तक की सबसे कम सिंगल डे कमाई
पुष्पा 2 ने स्टोरी लिखे जाने तक सैक्निल्क के मुताबिक आज यानी 37वें दिन सिर्फ 1.15 करोड़ रुपये ही कमाए हैं. जो फिल्म की अब तक की सबसे कम कमाई है किसी सिंगल डे में.
सोनू सूद की फतेह का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पुष्पा 2 से ज्यादा
सोनू सूद की हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म फतेह भी आज रिलीज हुई है और इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन जितनी उम्मीद नहीं की गई थी उससे भी ज्यादा हो गया है. फिल्म ने अभी तक 2.45 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब पुष्पा 2 किसी छोटी फिल्म से पिछड़ी हो.
अल्लू अर्जुन की फिल्म के सामने बेबी जॉन और मुफासा जैसी बड़ी फिल्में भी ढेर हो गई थीं. और अब जब सोनू सूद की कम प्रमोशन और कम बजट वाली फिल्म भी इससे आगे जा रही है, तो कहानी साफ है कि लगातार डेढ़ महीने से बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 का जो राज चल रहा था अब वो खत्म होने के कगार पर आ गया है.
पुष्पा 2 के बारे में
पुष्पा 2 बेशक 37वें दिन कमजोर हुई हो, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि ये फिल्म इससे छोटी हो जाती है. फिल्म पहले ही देश की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. फिल्म ने सबसे ज्यादा ओपनिंग, सबसे बड़ी वीकेंड में कमाई करने वाली फिल्म और किसी भी लैंग्वेज में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है.
नोट: ये आंकड़े सैक्निल्क पर उपलब्ध रात 10:40 बजे तक के डेटा के मुताबिक हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है.