खेल

Kevin Pietersen Wants To Become Batting Coach Of Indian Team Here Know Latest Sports News

Kevin Pietersen: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर लगातार आलोचकों के निशाने पर हैं. ऐसा माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय कोचिंग स्टाफ में बड़ा फेरबदल संभव है. वहीं, इस बीच सितांशू कोटक को टीम इंडिया का नया बल्लेबाजी कोच बनाया गया है. इस तरह गौतम गंभीर हेड कोच और अभिषेक नायर के साथ रेयान टेन डेशकाटे अस्सिटेंट कोच बने रहेंगे. बहरहाल भारतीय टीम के बैटिंग कोच पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन का बयान आया है.

भारतीय टीम के बैटिंग कोच बनेंगे केविन पीटरसन!

दरअसल पूर्व अंग्रेज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने खुद को भारतीय टीम के बैटिंग कोच के लिए उपलब्ध बताया है. हालांकि, केविन पीटरसन ने ये बात मजाक में ही कही है, लेकिन अगर वे टीम इंडिया के बैटिंग कोच बनते हैं ये काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. अब सोशल मीडिया पर केविन पीटरसन का कमेंट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस बीच सितांशू कोटक के नाम पर मुहर लग गई है. इस तरह भारतीय टीम के नए बैटिंग कोच सितांशू कोटक होंगे.

अभिषेक नायर पर लगातार उठ रहे हैं सवाल…

बताते चलें कि अभिषेक नायर के बैटिंग कोच के तौर पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. अभिषेक नायर सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों ने सवाल हैं. बहरहाल ऐसा माना जा रहा है कि सितांशू कोटक जल्द भारतीय स्क्वॉड को ज्वॉइन कर सकते हैं. इंग्लैंड टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी कोलकाता में 3 दिवसीय शिविर का हिस्सा होंगे. इस शिविर से सितांशू कोटक भारतीय स्क्वॉड का ज्वॉइन कर सकते हैं. गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 22 जनवरी से हो रहा है. वहीं, इसके बाद दोनों टीमें 3 वनडे मैचों की सीरीज में आमने-सामने होगी.

ये भी पढ़ें-

Team India: लक्ष्मण के दोस्त की होगी टीम इंडिया में एंट्री? बीसीसीआई कोचिंग स्टाफ में क्या करने वाली है बदलाव

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button