मनोरंजन

chris martin chants jai shri ram in coldplay concert video viral

Chris Martin Video: क्रिस मार्टिन इंडिया में छाए हुए हैं. कोल्डप्ले का इंडिया टूर शुरू हो चुका है और इसका कॉन्सर्ट रविवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुआ था. इस कॉन्सर्ट में हजारों लोग पहुंचे थे. जिन्होंने खूब एंजॉय किया. क्रिस मार्टिन ने भी अपने फैंस को खुश कर दिया. कॉन्सर्ट ने क्रिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो जय श्री राम के नारे लगाते नजर आ रहे हैं. जैसे ही क्रिस ने जय श्री राम के नारे लगाए वैसे ही पूरा स्टेडियम भी गूंज उठा.

क्रिस मार्टिन ने कॉन्सर्ट में जैसे ही जय श्री राम बोला तो उनके फैंस खुशी से चिल्लाने लगे. इतना ही नहीं वो ऑडियन्स से बातचीत करते हुए भी नजर आए. क्रिस हाल ही में मंदिर भी गए थे जिसके बारे में उन्होंने ऑडिन्स को बताया. उन्होंने कहा- मैंने आपको कल मंदिर में देखा था, मुझे आप याद हैं. 

गर्लफ्रेंड के साथ किए मंदिर के दर्शन
क्रिस मार्टिन ने अपने कॉन्सर्ट से एक दिन पहले मंदिर के दर्शन किए थे. वो अपनी गर्लफ्रेंड डकोटा जॉनसन के साथ मुंबई के बाबुलना मंदिर में गए थे. जहां पर उन्होंने भगवान शिव के दर्शन किए. डकोटा ने नंदी महाराज के कान में विश मांगी थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. क्रिस और उनकी गर्लफ्रेंड की मंदिर की वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं.

कोल्डप्ले की फैन फॉलोइंग इंडिया में बहुत तगड़ी है उनके कॉन्सर्ट के टिकट्स तुरंत ही बिक जाते हैं. इंडिया में कोल्डप्ले 18,19 और 21 जनवरी को कॉन्सर्ट होने वाला है. 18,19 को उनके कॉन्सर्ट हो चुके हैं और अब फैंस को 21 जनवरी के कॉन्सर्ट का बेसब्री से इंतजार है. क्रिस के साथ कॉन्सर्ट में सिंगर जसलीन रॉयल ने भी गाया था. जसलीन और क्रिस के साथ गाते हुए का वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: पिंक बिकिनी पहन समंदर किनारे इठलाती दिखीं अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बीवी, तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचा दिया तहलका



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button