मनोरंजन

sky force actor akshay kumar is the star with highest hit films beats shah rukh khan and ajay devgn

Akshay Kumar Total Hits: अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने आते ही बॉलीवुड फिल्मों के लिए संजीवनी का काम किया है. इस फिल्म के रिलीज होने के बाद से बॉलीवुड में हिट फिल्मों का जो सूखा पड़ा था अब दूर होते दिख रहा है. फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन हुए हैं और फिल्म ने करीब 80 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.

अक्षय कुमार के खाते में करीब 4 साल पहले आई सूर्यवंशी के बाद कोई हिट फिल्म नहीं आ पा रही थी. अब स्काई फोर्स के साथ वो सूखा खत्म होने जा रहा है. इसी के साथ अक्षय कुमार के फैंस के लिए एक और खुशखबरी आई है. खुशखबरी ये है कि अक्षय कुमार बॉलीवुड में सबसे ज्यादा हिट देने वाले एक्टर्स की लिस्ट में नंबर वन पर हैं. 

Sky Force एक्टर अक्षय कुमार इस मामले में बने नंबर 1, शाहरुख खान और अजय देवगन तो आसपास भी नहीं

अक्षय कुमार के पास हैं सबसे ज्यादा हिट फिल्में

अक्षय कुमार के पास बॉक्स ऑफिस इंडिया की ‘सक्सेस काउंट एक्टर ऑल टाइम’ के मुताबिक, अक्षय कुमार ने 13 सुपरहिट, 17 हिट, 6 सेमी हिट और 15 एवरेज कमाई वाली फिल्में दी हैं. उनके खाते में 2 ब्लॉकबस्टर मिलाकर कुल 53 सक्सेसफुल फिल्में आती हैं.

अजय देवगन और शाहरुख खान हैं इस नंबर पर

इस लिस्ट में अजय देवगन दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने कुल 38 सक्सेसफुल फिल्में की हैं. उनके खाते में 3 ब्लॉकबस्टर, 6 सुपरहिट, 14 हिट, 5 सेमीहिट और 10 एवरेज फिल्में हैं.

Sky Force एक्टर अक्षय कुमार इस मामले में बने नंबर 1, शाहरुख खान और अजय देवगन तो आसपास भी नहीं

वहीं शाहरुख खान इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, जिनकी 36 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है. उनके पास 1 सुपरब्लॉकबस्टर, 2 ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर, 7 ब्लॉकबस्टर, 4 सुपरहिट, 11 हिट, 5 सेमी हिट और 6 एवरेज फिल्में हैं.

ब्लॉकबस्टर फिल्मों में सिर्फ शाहरुख हैं बादशाह

भले ही टोटल हिट फिल्मों की लिस्ट में शाहरुख खान तीसरे नंबर पर हों, लेकिन उनके पास सबसे ज्यादा ब्लॉकबस्टर हैं. उनकी 10 फिल्में इस कैटेगरी में हैं. तो वहीं अजय देवगन के पास 3 ब्लॉकबस्टर हैं. इस मामले में अक्षय कुमार दोनों से पीछे हैं और उनकी सिर्फ 2 फिल्में ब्लॉकबस्टर हुई हैं.

Sky Force एक्टर अक्षय कुमार इस मामले में बने नंबर 1, शाहरुख खान और अजय देवगन तो आसपास भी नहीं

स्काई फोर्स हिट होती है तो अक्षय का सुधरेगा रिकॉर्ड

टोटल हिट फिल्मों में अक्षय अभी भी आगे हैं, लेकिन अगर उनकी हालिया रिलीज फिल्म स्काई फोर्स हिट होती है, तो उनकी सफल फिल्मों की गिनती 54 हो जाएगी. बता दें कि स्काई फोर्स में अक्षय के साथ वीर पहाड़िया और सारा अली खान भी अहम भूमिकाओं में हैं.

और पढ़ें: ‘स्काई फोर्स’ की चौथे दिन की कमाई बताती है, 100 करोड़ अब दूर नहीं, अक्षय कुमार का चला जादू

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button