खेल

Virat Kohli fan enter in Arun Jaitley Stadium by breaching security to meet him during Railways vs Delhi match watch

Virat Kohli Fan Breaches Security Railways vs Delhi Match: विराट कोहली की एक झलक पाने के लिए फैंस ने अरुण जेटली स्टेडियम का रुख किया. दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी 2024-25 का मुकाबला अरुण जेटली स्टेडिमय में खेला जा रहा है. मुकाबले में विराट कोहली दिल्ली टीम का हिस्सा हैं. मुकाबले की शुरुआत 30 जनवरी से हुई. मैच में विराट कोहली को देखने के लिए जहां फैंस स्टैंड्स में मौजूद हैं, वहीं एक फैन उनसे मिलने के लिए सुरक्षा घेरा तोड़कर मैच के बीच में मैदान पर चला गया. 

मैच के बीच फैन के मैदान पर घुसने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फैन स्टैंड्स से निकलता है और भागकर सीधा किंग कोहली की तरफ आता है. कोहली इस दौरान स्लिप में फील्डिंग पर लगे होते हैं. फैन आते ही कोहली के पैर छूता है. 

इसके बाद तुरंत बाद सिक्योरिटी गार्ड मैदान पर पहुंच जाते हैं और फैन को पकड़कर स्टेडियम से बाहर ले जाते हैं. इस दौरान मुकाबला कुछ देर रुक जाता है. फिर जब फैन को सिक्योरिटी वाले बाहर कर देते हैं उसके बाद मुकाबला एक बार फिर शुरू होता है. बता दें कि मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया है. 

बताते चलें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि कोई फैन विराट कोहली या अपने पंसदीदा क्रिकेटर्स से मिलने के लिए मैच के बीच मैदान पर आया हो, बल्कि अक्सर ऐसे नजारे देखने को मिलते रहते हैं. आईपीएल में भी कई बार ऐसे नजारे देखने को मिल चुके हैं, जब फैंस सुरक्षा घेरा तोड़कर विराट कोहली से मिलने आए हैं. 

लंबे वक्त बाद रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली की वापसी

गौरतलब है कि 12 साल से ज्यादा लंबे वक्त बाद विराट कोहली की रणजी ट्रॉफी में वापसी हुई है. इससे पहले कोहली ने टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला नवंबर, 2012 में खेला था. अब रेलवे के खिलाफ मुकाबले में फैंस कोहली की बैटिंग देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें…

Railways vs Delhi: अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर विराट कोहली के लिए लगी भीड़, फैंस हुए चोटिल



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button