उत्तर प्रदेशभारत

सीएम योगी ने किया महाकुंभ का हवाई सर्वेक्षण, हादसे के बाद पहली बार पहुंचे प्रयागराज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को महाकुंभ क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मेले में सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में हुए हादसे के बाद सीएम योगी पहली बार प्रयागराज पहुंचे हैं. वहां पहुंचकर सीएम योगी ने भीड़ की स्थिति और मेले की स्थिति का जायजा लिया.

CM योगी ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

सीएम योगी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि वसंत पंचमी के दिन शाही/अमृत स्नान है, इस दिन किसी भी तरह की कोई अनहोनी नहीं हो. सीएम योगी ने बसंत पंचमी स्नान को लेकर त्रिवेणी संगम घाट का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सीएम ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

उपराष्ट्रपति धनखड़ का आज महाकुंभ दौरा

मुख्यमंत्री आज महाकुंभ में कई कार्यक्रमों में भी शामिल हो सकते हैं. अलग अलग देशों से आ रहे राजनयिकों से भी मुलाकात कर सकते हैं.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी महाकुंभ जाएंगे. सीएम योगी उनकी भी आगवानी करेंगे. महाकुंभ का आज 20वां दिन है. 13 जनवरी से अब तक 30 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं.

महाकुंभ में मची भगदड़ में 49 की मौत

मौनी अमावस्या की रात महाकुंभ में मची भगदड़ में 49 लोगों की मौत हो गई है. प्रशासन ने 25 मृतकों की शिनाख्त कर ली है, जबकि 24 की शिनाख्त अभी बाकी है. महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन 30 लोगों की मौत हुई थी. ये सरकारी आकंड़ा है पर जान गंवाने की संख्या इससे कहीं ज्यादा है और आंकडें सामने आने पर यह बढ़ भी सकता है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button