उत्तर प्रदेशभारत

अत्याचार, अन्याय और हत्या… अयोध्या में दलित लड़की के मर्डर पर राहुल ने सरकार के घेरा

अत्याचार, अन्याय और हत्या... अयोध्या में दलित लड़की के मर्डर पर राहुल ने सरकार के घेरा

राहुल गांधी

कांग्रेस नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने अयोध्या में दलित युवती से दरिंदगी को हृदयविदारक और शर्मनाक बताया है. उन्होंने मामले में पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पीड़ित परिवार की गुहार पर प्रशासन ध्यान दिया होता तो शायद उसके जीवन को बचाया जा सकता था. एक और बच्ची के जीवन का घिनौने अपराध की वजह से अंत हो गया. आखिर कब तक और कितने परिवारों को इस तरह से रोना-तड़पना पड़ेगा?

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बीजेपी को बहुजन विरोधी बताते हुए कहा कि यूपी में दलितों पर अत्याचार, अन्याय और हत्या की घटनाएं बेलगाम बढ़ती जा रही है. यूपी सरकार इस अपराध की तुरंत जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के साथ जिम्मेदार पुलिसकर्मी पर सख्त से सख्त कार्रवाई करे. कृपया करके हर बार की तरह इस बार भी पीड़ित परिवार को प्रताड़ित न किया जाए. देश की बेटियां और पूरा दलित समाज न्याय के लिए आपकी की ओर से देख रहा है.

प्रियंका गांधी ने भी यूपी सरकार को घेरा

दूसरी ओर वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने अयोध्या में दलित लड़की की हत्या को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि अयोध्या में भागवत कथा सुनने गई एक दलित बच्ची के साथ जिस तरह की बर्बरता हुई है उसे सुनकर किसी भी इंसान की रूह कांप जाएगी. ऐसी क्रूप घटनाएं पूरे समाज को शर्मसार करती हैं.

उन्होंने आगे कहा कि बच्ची तीन दिन से गायब थी, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया. बीजेपी के जंगलराज में दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और गरीबों की चीख कोई सुनने वाला नहीं है. यूपी सरकार दलितों पर अत्याचार का पर्याय बन गई है. मेरी मांग है कि अत्याचार करने वाले दोषियों के साथ-साथ जिम्मेदार पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.

शनिवार को बरामद हुआ था निर्वस्त्र शव

दरअसल, अयोध्या जिले में पुलिस ने शनिवार को एक लापता युवती का निर्वस्त्र शव बरामद किया, जिसकी बेरहमी से हत्या कर आंखें निकाल ली गई थीं और शरीर पर कई गहरे जख्म में मिले. पुलिस ने युवती के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी हत्या किए जाने का अंदेशा जताया है. एक दिन पहले परिवार ने युवती के गुमशुदगी की शिकायत दी थी जिसके बाद केस दर्ज किया गया था. सूत्रों के मुताबिक, शव भयावह स्थिति में था, जिसे देखकर मृत युवती की बड़ी बहन और गांव की दो महिलाएं बेहोश हो गईं.

पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का आरोप है कि पुलिस अगर तुरंत एक्शन में आ गई होती तो शायद उसकी बेटी की जान बचाई जा सकती थी, लेकिन पुलिस तलाश करने के बजाय महज खानापूर्ति करती रही.शनिवार सुबह युवती के जीजा को उसका शव गांव से आधा किलोमीटर दूर छोटी नहर में मिला. उसने शव मिलने की जानकारी परिवार को दी, जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button