टेक्नोलॉजी

new malware targeting iPhones and Android smartphones to steal this important information

iPhone और Android स्मार्टफोन पर इन दिनों एक नया खतरा मंडरा रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर मौजूद कई ऐप्स में मालवेयर वाली सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट किट (SDK) देखी गई है. इसका नाम स्पार्ककैट है और इसे क्रिप्टोकरेंसी के वॉलेट से जुड़ी जानकारी चुराने के लिए डिजाइन की गई है. अकेले गूगल प्ले स्टोर से इसे दो लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है. यह मालवेयर अब तक लाखों लोगों को अपना निशाना बना चुका है. 

महत्वपूर्ण जानकारियां चुरा रहा मालवेयर

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मालवेयर का प्राइमरी फंक्शन क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट रिकवरी फ्रेजेज के लिए यूजर के डिवाइस में मौजूद इमेजेज को स्कैन करना है. ये फ्रेजेज आमतौर पर स्क्रीन या फोटो के तौर पर स्टोर होते हैं, जिन्हें क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट को रिस्टोर करने के लिए यूज किया जाता है. ये मालवेयर फोटो से जरूरी टेक्स्ट को निकालकर हैकर्स के पास भेज देते हैं. इसकी मदद से हैकर्स यूजर्स के क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट तक बिना किसी पासवर्ड के अपनी पहुंच बनाने में सफल हो जाते हैं. iPhone और Android पर यह मालवेयर अलग-अलग तरीके से काम कर रहा है.

20 से अधिक ऐप्स को बना चुका निशाना

रिसर्चर ने पाया है कि इस मालवेयर के जरिए हैकर्स क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग रणनीतियों के तहत काम कर रहे हैं. अभी तक 18 एंड्रॉयड और 10 iOS ऐप इस मालवेयर से इंफेक्टेड पाई गई हैं. इनमें से एक ऐप ChatAi है, जो गूगल प्ले स्टोर से हटाए जाने से पहले 50,000 से अधिक बार डाउनलोड हो चुकी थी. अब भी प्ले और ऐप स्टोर पर कई ऐसी ऐप्स मौजूद हैं, जिनमें यह मालवेयर इम्बेडेड है. इससे यूजर्स सेफ्टी को लेकर चिंताएं बढ़ गई है. अगर आपको लगता है कि आपके फोन में भी ऐसी कोई ऐप डाउनलोड हुई है तो उसे तुरंत अनइंस्टॉल कर दें.

ये भी पढ़ें-

DeepSeek की अब खुली पोल! चीनी सरकार के पास भेजा जा रहा सारा डेटा, यूजर्स हो जाएं सावधान

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button