Pakistan ODI Tri-Series 2025 pak vs nz 1st odi playing 11 lahore pitch report match prediction Pakistan vs New Zealand

Pakistan vs New Zealand 1st ODI: आज से पाकिस्तान में ट्राई सीरीज शुरू होगी. इस सीरीज में मेजबान पाकिस्तान के साथ दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें हैं. 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की फाइनल तैयारी के लिए तीनों टीमों के पास ये आखिरी मौका है. खैर, इस ट्राई सीरीज का पहला मुकाबला आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में भिड़ेंगी. भारतीय समय के अनुसार यह मैच दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा. दोनों ही टीमों में कई सुपर स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. पाक टीम की कमान मोहम्मद रिजवान के हाथों में है. वहीं कीवी टीम को मिचेल सैंटनर लीड करेंगे. हालांकि, टीम में केन विलियमसन, डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. पाकिस्तान में पारी की शुरुआत कौन करेगा, इसे लेकर तस्वीर साफ नहीं है.
लाहौर की पिच रिपोर्ट
लाहौर की पिच बैटिंग फ्रेंडली होगी. आज इस मैदान पर 300 से बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है. हालांकि, ओस का बड़ा प्रभाव रहेगा. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग का फैसला ले सकती है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को इतनी मदद नहीं मिलेगी. कीवी टीम में दो स्पिनर दिख सकते हैं. वहीं पाक टीम में सिर्फ एक ही स्पिनर है.
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड वनडे की मैच प्रिडिक्शन
हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कह रहा है कि इस मैच में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीतेगी. भले ही पाकिस्तान के पास होम एडवांटेज है, लेकिन स्टार खिलाड़ियों से सजी न्यूजीलैंड की टीम उलटफेर कर सकती है.
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- फखर जमान, खुशदिल शाह, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, कामरान गुलाम, तैय्यब ताहिर, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर (सी), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, विलियम ओ’रूर्के.