ind vs eng 2nd odi match cuttack barabati stadium india have not lost one day match against england since 2002

IND vs ENG 2nd ODI Cuttack Baratbati Stadium: भारत बनाम इंग्लैंड तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 6 फरवरी को हुआ था. नागपुर में खेले गए पहले मैच को भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत लिया था, अब दूसरा वनडे मैच 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम (Barabati Stadium) में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मैदान पर 8 साल के बाद कोई वनडे मैच खेल रही होगी और 50-ओवर फॉर्मेट के मैचों में टीम इंडिया का रिकॉर्ड यहां काफी अच्छा है. यह मैच इसलिए खास होगा क्योंकि इंग्लैंड यहां भारत के 23 साल से चले आ रहे जीत के सिलसिले का अंत कर सकता है.
फिर से इंग्लैंड का होगा बुरा हाल
कटक के बाराबती मैदान में भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 10 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें से 6 बार टीम इंडिया जीती है और चार मौकों पर इंग्लैंड ने बाजी मारी है. आगामी मुकाबले में भारतीय टीम का एक ऐसा रिकॉर्ड दांव पर लगा होगा, जिसे इंग्लैंड पिछले 23 साल से भेद नहीं पाया है. दरअसल इंग्लैंड ने आखिरी बार किसी वनडे मैच में टीम इंडिया को 2002 में हराया था. उसके बाद दोनों टीमों के बीच चार वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें हर बार भारत विजयी रहा है. बाराबती मैदान में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच 1982 में खेला गया था.
भारत-इंग्लैंड हेड टू हेड
भारत और इंग्लैंड की वनडे मैचों में अब तक 108 भिड़ंत हुई हैं. इनमें से 59 बार भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है, वहीं 44 बार इंग्लैंड टीम ने बाजी मारी है. उनके बीच 2 वनडे मैच टाई रहे हैं और तीन मुकाबले ड्रॉ पर छूटे हैं. दोनों देशों के बीच बाराबती मैदान में आखिरी वनडे मैच साल 2017 में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 15 रनों से जीत दर्ज की थी. उस मैच में एमएस धोनी और युवराज सिंह ने क्रमशः 134 रन और 150 रन की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें: