खेल

IND vs ENG 2nd ODI Cuttack Barabati Stadium pitch uses 2023 ODI World Cup soil Aakash Chopra

Barabati Stadium Pitch Uses 2023 World Cup Soil: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. मुकाबले की शुरुआत से पिच कुछ स्लो दिखाई दी. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गई गेंदें कीपर के पास दो टप्पे खाकर पहुंचीं. पिच की इस कंडीशन को देखकर मुकाबले में हिंदी कॉमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने बताया कि स्टेडियम में 2023 वर्ल्ड कप वाली मिट्टी का इस्तेमाल हुआ है. 

बता दें कि 2023 का वनडे वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में खेला गया था. हालांकि विश्व कप के मुकाबले कटक के बाराबाती स्टेडियम में नहीं हुए थे, लेकिन इस मैदान की पिच को उसी मिट्टी से बनाया गया, जिसका इस्तेमाल वर्ल्ड कप के दौरान पिचें बनाने में किया गया था. पूर्व खिलाड़ी और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इस बात का खुलासा किया. 

बताते चलें कि मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने मोहम्मद शमी और हर्षित राणा के रूप में सिर्फ दो तेज गेंदबाज खिलाए हैं. हालांकि हार्दिक बतौर ऑलराउंडर भारत के लिए तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका अदा करेंगे. 

वहीं इंग्लैंड ने चार तेज गेंदबाजों को मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया है. इन चार गेंदबाजों में जेमी ओवर्टन, गस अटकिंसन, मार्क वुड और साबिक महमूद शामिल है. इसके अलावा टीम में सिर्फ एक मुख्य स्पिनर आदिल रशीद के रूप में शामिल हैं. 

पिच को लेकर दोनों कप्तानों का रिएक्शन 

रोहित शर्मा: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पिच को लेकर कहा, “काली मिट्टी की पिच, पक्का नहीं है. शायद थोड़ा धीमे खेले, मैं यही उम्मीद कर रहा हूं.”

जोस बटलर: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस के बाद पिच को लेकर कहा, “हम पहले बैटिंग करेंगे. थोड़ा सूखा (विकेट) दिख रहा है. काली मिट्टी. अच्छा विकेट लग रहा है.”

 

ये भी पढ़ें…

कंगारुओं की दबंगई, गाले में 9 विकेट से जीता दूसरा टेस्ट; श्रीलंका का कर दिया सूपड़ा साफ

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button