टेक्नोलॉजी

Alert! स्कूलों और एडमिशन के नाम पर ऐसे ठग रहे साइबर अपराधी, इन तरीकों से रहें सुरक्षित


<p style="text-align: justify;">स्कूलों में एडमिशन के दिन आ गए हैं. अब पैरेंट्स बच्चों के लिए स्कूलों का चुनाव करने और शॉपिंग करने में व्यस्त हैं. साइबर अपराधी भी इस मौके का फायदा उठाने के लिए तैयार बैठे हैं. वो नकली ऑनलाइन स्टोर्स से लेकर फर्जी स्कॉलरशिप तक के नाम पर लोगों को चूना लगाने का प्रयास कर रहे हैं. इसलिए ऐसे स्कैम्स से बचना जरूरी है. आइए इन स्कैम्स और इनसे बचाव के तरीके जानते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>चूना लगाने के लिए ये तरीके अपनाते हैं स्कैमर्स</strong></p>
<p style="text-align: justify;">साइबर अपराधी सोशल मीडिया आदि पर स्कूल से जुड़ी चीजों पर लुभावने ऑफर वाले विज्ञापन देते हैं. कुछ लोग लालच में आकर बच्चों के लिए स्कूल का सामान या किताबें आदि मगंवाने के लिए क्लिक कर देते हैं. इस तरह वो मलेशियस साइट पर पहुंच जाते हैं और हैकर्स के लिए उन तक पहुंचना आसान हो जाता है. इसी तरह स्कैमर्स स्कॉलरशिप, ग्रांट और लोन आदि के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं. आमतौर पर उनके ऑफर लुभावने होते हैं और कुछ लोग उनके जाल में फंस जाते हैं. इसके अलावा स्कैमर्स फिशिंग ईमेल के जरिए भी लोगों की निजी जानकारी चुराने का प्रयास करते हैं. एक बार ये जानकारी हाथ लगने के बाद ये बड़ा नुकसान कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इन तरीकों से खुद को रखें सुरक्षित</strong></p>
<ul>
<li style="text-align: justify;">ऑनलाइन स्टोर से खरीदारी करने से पहले वेबसाइट को वेरिफाई कर लें. वेबसाइट का URL देखें और अगर इसमें स्पेलिंग में गड़बड़ लगे तो सतर्क हो जाएं.</li>
<li style="text-align: justify;">सोशल मीडिया पर दिखने वाले लुभावने विज्ञापनों के लालच में नए आएं.&nbsp;</li>
<li style="text-align: justify;">अगर कोई लोन या स्कॉलरशिप के नाम पर लुभावना ऑफर दे रहा है तो अपनी जानकारी देने से पहले उनकी पहचान सत्यापित कर लें.&nbsp;</li>
<li style="text-align: justify;">अनजान लोगों से आए ईमेल या मैसेज पर क्लिक कर न करें. इससे आपके डिवाइस में मलेशियर फाइल्स डाउनलोड हो सकती हैं और आपकी निजी जानकारी स्कैमर्स के हाथ लग सकती है.</li>
<li style="text-align: justify;">साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में तुरंत कानूनी एजेंसियों से संपर्क करें.</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="BGMI में आए नए ‘वॉव मोड’ मैप्स, जरूरी स्किल सीखने में गेमर्स की करेंगे मदद, जानें डिटेल" href="https://www.toplivenews.in/technology/new-educational-maps-rolled-out-in-bgmi-gamers-will-learn-life-skill-and-safety-2886781" target="_self">BGMI में आए नए ‘वॉव मोड’ मैप्स, जरूरी स्किल सीखने में गेमर्स की करेंगे मदद, जानें डिटेल</a></strong></p>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button