खेल

champions trophy pakistan semifinal qualification scenario after losing to india last hopes from bangladesh

Pakistan Semifial Qualification Scenario: पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी है. भारत ने पाक टीम को 6 विकेट से रौंद डाला है. इससे पहले मेजबान पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों की हार झेलनी पड़ी थी. अब भारत के खिलाफ भी हार झेलने से सवाल उठने लगे हैं कि क्या पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है? यदि अब भी पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने की कोई संभावना बाकी रह गई है, तो जानिए उसे कैसे फाइनल-4 टीमों में जगह बनाने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा.

पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने का समीकरण

पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना है तो उसे सबसे पहले ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश को हराना होगा. नेट रन-रेट को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान को बांग्लादेश पर बहुत बड़ी जीत दर्ज करनी होगी. इसके अलावा मोहम्मद रिजवान और उनके साथियों को यह भी कामना करनी होगी कि भारत और बांग्लादेश, दोनों को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में जीत मिले.

अगर कीवी टीम, अगले मैचों में भारत और बांग्लादेश से हार जारी है. दूसरी ओर पाकिस्तान, बांग्लादेश को हरा देता है तो तीन टीम अंकों के मामले में बराबरी पर आ जाएंगी. ऐसे में सेमीफाइनल का फैसला नेट रन-रेट के आधार पर होगा. अभी पाक टीम का नेट रन-रेट -1.087 का है, इसलिए उसे बांग्लादेश पर बहुत बड़ी जीत की जरूरत होगी.

ग्रुप ए में बाकी मैच

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश मौजूद हैं. इस ग्रुप में 3 मैच खेले जा चुके हैं और अभी तीन मैच खेले जाने बाकी हैं. 24 फरवरी को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होनी है. उसके बाद 27 फरवरी को बांग्लादेश का पाकिस्तान से मैच होगा. वहीं इस ग्रुप का आखिरी मुकाबला 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें:

भारत की पाकिस्तान पर जीत के 3 सबसे बड़े हीरो, विराट ने ठोका 82वां शतक; इस गेंदबाज ने छुड़ाए पाक बल्लेबाजों के छक्के

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button