Afghanistan head coach Jonathan Trott reaction on AFG vs ENG match champions trophy 2025 latest sports news

Jonathan Trott Reaction On AFG vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बाद इंग्लैंड का सफर समाप्त हो गया है. जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड को अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रनों से हराया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया था. बहरहाल, इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद अफगानिस्तान के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने अपनी बात रखी. जोनाथन ट्रॉट ने कहा कि वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और अब क्या हुआ… अब कोई टीम अफगानिस्तान को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी.
‘मैं अफगानिस्तान का कोच बना हूं, हमने ऑस्ट्रेलिया…’
जोनाथन ट्रॉट ने कहा कि जब से मैं अफगानिस्तान का कोच बना हूं, हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे खेले हैं, जिसमें तीनों बार हमने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी है. आज मैं अपने खिलाड़ियों से कहूंगा कि रात एंजॉय करें, लेकिन मैं चाहूंगा कि जब हमारे खिलाड़ी कल उठें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खुद को तैयार करें. हमारी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच पर फोकस करना होगा. जोनाथन ट्रॉट का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत के बाद अन्य टीमें काफी सतर्क हो जाएंगी. अब कोई टीम अफगानिस्तान को हल्के में आंकने की गलती नहीं करेगी. हमने वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और अब चैंपियंस ट्रॉफी में बड़ी टीमों को हराया है.
बताते चलें कि अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 325 रनों का स्कोर बनाया. अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने 146 गेंदों पर 177 र बनाए. वहीं, अफगानिस्तान के 325 रनों के जवाब में इंग्लैंड 49.5 ओवर में 317 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 111 गेंदों पर 120 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके. अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्लाह ओमरजई ने 58 रन देकर 5 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें-