Champions Trophy 2025 Final Team india three player near to retirement rohit sharma kohli jadeja IND vs NZ

IND vs NZ Final Champions Tophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब से एक कदम दूर है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा. इसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा के लिए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल आखिरी वनडे मैच हो सकता है. इसके बाद रोहित संन्यास ले सकते हैं. रोहित के साथ-साथ इस लिस्ट में टीम इंडिया के दो खिलाड़ी और भी हैं.
एबीपी न्यूज को मिली खबर के मुताबिक रोहित टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ सकते हैं. बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी के बाद किसी और खिलाड़ी के हाथों में टीम की कमान सौंप सकती है. हालांकि इसको लेकर अभी तक किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. रोहित इसके बाद संन्यास भी ले सकते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण उनकी उम्र है. रोहित करीब 38 साल के हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने हाल ही में 35 साल की उम्र में संन्यास की घोषणा की है.
क्या विराट और जडेजा भी वनडे फॉर्मेट को कहेंगे अलविदा –
रोहित के साथ-साथ विराट कोहली और रवींद्र जडेजा भी रिटायरमेंट के करीब पहुंच रहे हैं. रोहित 38 साल के हैं. जबकि कोहली और जडेजा करीब 36 साल के हैं. कोहली फिलहाल फॉर्म में हैं और अच्छा परफॉर्म भी कर कर रहे हैं. लेकिन इससे पहले वे कई मैचों में नहीं चले. इसकी वजह से कोहली आलोचना का सामना भी करना पड़ा था. जडेजा और कोहली के संन्यास पर भी अभी तक किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा रहा रोहित-कोहली का प्रदर्शन –
कोहली इस बार भारत के लिए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर रहे. विराट ने 4 मैचों में 217 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान एक शतक और अर्धशतक भी लगाया. रोहित की बात करें तो उन्होंने स्कोर तो किया लेकिन वे इसे बड़ा नहीं कर सके. रोहित बांग्लादेश के खिलाफ 41 रन बनाकर आउट हुए थे. वहीं सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे.
यह भी पढ़ें : IND vs NZ Final: ऐसा हुआ तो चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लेगी टीम इंडिया! न्यूजीलैंड की हार के तीन फैक्टर