शाहजहांपुर में लाट साहब के जुलूस में बवाल, पुलिस पर फेंके जूते-चप्पल, चलानी पड़ी लाठी- Video


हुरियारों पर लाठी भांजती पुलिस.
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में होली के दौरान निकाले जाने वाले सैकड़ो वर्ष पुराने लाट साहब के जुलूस में बवाल हो गया. होली खेल रहे लोगों ने पुलिस पर जूते-चप्पल बरसा दिए, इतना ही नहीं उनपर ईंट पत्थर भी फेंके गए. बचाव में पुलिस ने उत्पात मचा रहे हुड़दंगियों पर जमकर लाठियां बरसाईं. पुलिस की लाठियां पड़ते ही उत्पाती युवक भाग खड़े हुए. बाद में पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शाहजहांपुर की जूता मार होली देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी प्रसिद्ध है. इस मौके पर लाट साहब का जुलूस निकाला जाता है. इसको लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए दो महीने से जिला और पुलिस प्रशासन की तैयारियां चल रही थीं. इस बीच बड़े लाट साहब जुलूस के दौरान सदर बाजार थाना क्षेत्र में हुड़दंगियों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठी चलानी पड़ी.
पुलिस पर फेंके जूते-चप्पल
जानकारी के मुताबिक, होली पर निकल रहे लाट साहब के जुलूस में मौजूद हुड़दंगी युवक सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस बल पर जूते-चप्पल के साथ ईंट पत्थर फेंकने लगे. जिससे बचाव में आकर पुलिस फोर्स द्वारा हुड़दंगियों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठियों से पीटा गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिस हुड़दंगी युवकों को दौड़ते हुए नजर आ रही है.