sunita williams returns to earth what food supplement astronauts take during 9 months in space

NASA Astronauts Returned to Earth : नासा के एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने अमेरिका के स्थानीय समयानुसार मंगलवार (18 मार्च) को स्पेसएक्स के कैप्सूल के जरिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में 9 महीने बिताने के बाद धरती पर सुरक्षित वापसी की है. स्पेसएक्स के ड्रैगनक्राफ्ट कैप्सूल ने फ्लोरिडा के तट के करीब स्पलैशडाउन किया. बोइंग के स्टारलाइनर कैप्सूल में तकनीकी खराबी आने के बाद नासा के एस्ट्रोनॉट की प्लानिंग के मुताबिक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर एक हफ्ते का उनका प्रवास 9 महीने का हो गया. हालांकि, ISS में 9 महीने बिताने के नासा के सभी अंतरिक्ष यात्री धरती पर सुरक्षित लौट आए.
धरती से 409 किलोमीटर दूर है इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन
उल्लेखनीय है कि अंतरिक्ष में स्थित इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पृथ्वी से करीब 254 मील (409 किलोमीटर) दूर है, जिसने पिछले 25 सालों से दुनियाभर के एस्टोनॉट्स की अंतरिक्ष में मेजबानी की है. संयुक्त राज्य अमेरिका और रूस मुख्य रूप से इस फुटबाल के साइज वाली रिसर्च लैब को मैनेज करते हैं, जो वैज्ञानिक सहयोग का एक प्रमुख हब है.
अंतरिक्ष में अधिक वक्त बिताने से एस्ट्रोनॉट के स्वास्थ्य पर पड़ता है असर
अंतरिक्ष में एस्ट्रोनॉट्स के लिए कई महीने बिताना आसान नहीं है. इस दौरान कई शारीरिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इसमें मांसपेशियों और हड्डियों को नुकसान पहुंचना, शरीर के फ्यूइड शिफ्ट के कारण किडनी में पथरी, देखने में समस्याएं, गुरुत्वाकर्षण के कारण शरीर का बैलेंस बनाने में दिक्कत तक का सामना करना पड़ता है. जिसके लिए नासा ने पूरी तरह से तैयारी कर रखी थी.
अंतरिक्ष में क्या खाते है एस्ट्रोनॉट?
न्यूयॉर्क पोस्ट ने 18 नवंबर, 2024 को अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ISS पर पिज्जा, रोस्ट चिकेन और श्रींप कॉकटेल खा रहे थे. बोइंग स्टारलाइनर मिशन से संबंधित एक सूत्र ने एक रिपोर्ट में खुलासा किया था कि क्रू को इस दौरान सिर्फ पौष्टिक डायट ही दी जाती है.
एक इनसाइडर स्पेसलिस्ट ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि एस्ट्रोनॉट्स नाश्ते में पाउडर दूध, पिज्जा, रोस्ट चिकन, श्रींप कॉकटेल और टूना खाते थे. इस मिशन के दौरान नासा की मेडिकल टीम पर एस्ट्रोनॉट्स की कैलेरिज पर ध्यान दिया था. 9 सितंबर को नासा की ओर से जारी की गई एक तस्वीर में बिल्मोर और विलियम्स को खाने खाते हुए देखा गया.
इसके अलावा स्पेसक्राफ्ट में रखे गए सभी मांस और अंडे को धरती पर ही पकाया जाता है, जिसके बाद उन्हें सिर्फ गर्म करने की जरूरत होती है. वहीं, सूप, स्टीव और कैसेरोल्स को पानी में रिहाइड्रेट किया जाता है.