Sunny Deol Jaat Actor Break his silence on his Cold war with Shah Rukh Khan During Durr | ‘डर’ के दौरान शाहरुख खान संग हुए मनमुटाव पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, ‘जाट’ एक्टर बोले

Sunny Deol On Shah Rukh Khan: सनी देओल और शाहरुख खान ने यश चोपड़ा की 1993 की फिल्म डर में काम किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सक्सेफुल रही थी लेकिन इस फिल्म की वजह से दोनों सितारों के बीच कोल्ड वॉर छिड़ गई थी. हालांकि गदर 2 की सक्सेस पार्टी में किंग खान के आने के बाद दोनो ने अपने बीच की खटास मिटा दी थी. वहीं इन सबके बीच जाट एक्टर सनी देओल ने हाल ही में शाहरुख खान संग अपने मनमुटाव पर रिएक्शन दिया है.
शाहरुख संग ‘डर’ के दौरान हुए मनमुटाव पर क्या बोले सनी?
हाल ही में न्यूज 18 से बातचीत के दौरान सनी देओल से पूछा गया कि क्या वह किसी अन्य स्टार के साथ मल्टीस्टारर फिल्म में काम करना चाहेंगे? इसके जवाब में अभिनेता ने कहा कि यहां बहुत सारे स्टार्स हैं और वह उनमें से किसी के साथ भी काम कर सकते हैं. उन्होंने डर के बाद शाहरुख खान के साथ काम करने की अपनी इच्छा भी जाहिर की. उनके बीच हुए विवाद के बारे में पूछे जाने पर ‘जाट’ अभिनेता ने दावा किया कि बहस होती रहती है और उसे सुलझा भी लिया जाता है.
उनसे यह भी पूछा गया कि क्या वह अब भी किंग अभिनेता या दिवंगत निर्देशक यश चोपड़ा से नाराज हैं. इस पर सनी देओल ने कहा, “मैं इतना परेशान नहीं था. जो कुछ हुआ, सो हुआ; वह समय बीत चुका है.उसके बाद सबको समझ आ गई कि क्या सही था क्या गलत था उसे वापस दोहराने का कोई मतलब नहीं तो आगे कैसे बढ़ेंगे.”
सनी ने ‘डर’ को बताया था गलती और बुरा एक्सपीरिंयस
वहीं फिल्मफेयर को दिए गए एक पुराने इंटरव्यू में सनी देओल ने डर फिल्म को एक “गलती” और फिल्म निर्माण को अपने जीवन का “सबसे बुरा एक्सपीरियंस” कहा था. उन्होंने कहा था, “मैं चालाकी और झूठ से तंग आ चुका था. एक दिन स्विटजरलैंड में मैं इतना गुस्से में था कि जब मैंने जेब में हाथ डाला तो मैंने अपनी जींस फाड़ ली.”
उन्होंने ये भी कहा था कि वह चोपड़ा के साथ फिर कभी काम नहीं करेंगे. उनके अनुसार, महान फिल्म निर्माता अपनी बात पर अड़े नहीं रहे और उन्होंने उन्हें “धोखा” दिया था.
सनी देओल वर्क फ्रंट
इन सबके बीच सनी देओल के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर फिलहाल अपनी एक्शन फिल्म जाट की रिलीज को एंजॉय कर रहे हैं. गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार, राम्या कृष्णन और अन्य भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
ये भी पढ़ें:-Chhaava OTT Release Date: छावा की ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म, इस दिन से देख पाएंगे ब्लॉकबस्टर फिल्म