खेल

delhi capitals beats rajasthan royals in super over dc vs rr highlights super over kl rahul mitchell starc ipl 2025

DC vs RR Full Match Highlights IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR Super Over) को हरा दिया है. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने पहले खेलते हुए 188 रन बनाए थे, जवाब में राजस्थान की टीम के लिए यशस्वी जायसवाल और नितीश राणा ने अर्धशतक लगाया, लेकिन उनकी पूरी टीम भी निर्धारित 20 ओवरों में 188 रन ही बना सकी. ऐसे में मैच का परिणाम सुपर ओवर से आया, जिसमें दिल्ली ने राजस्थान को 2 रनों से हराया.

राजस्थान को बेकार बैटिंग पड़ी भारी

189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने काफी बढ़िया शुरुआत की. यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन के बीच दमदार ओपनिंग साझेदारी हुई, लेकिन सैमसन को 31 के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट कर दिया गया. रियान पराग इस बार संघर्ष करते दिखे, जिन्हें अक्षर पटेल ने 8 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. यशस्वी जायसवाल ने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया. वो 37 गेंद में 51 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले जायसवाल ने RCB के खिलाफ मैच में 75 रनों की तूफानी पारी खेल समा बांधा था.

राजस्थान का दूसरा विकेट 112 के स्कोर पर गिरा था, उसके बाद नितीश राणा और ध्रुव जुरेल ने मोर्चा संभाला. जब RR की टीम आसान जीत की ओर बढ़ने लगी थी, तभी नितीश 51 के स्कोर पर आउट हो गए और वहीं मैच फंस गया था. मैच वहां आ पहुंचा जब आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 9 रन बनाने थे और सामने मिचेल स्टार्क बॉलिंग कर रहे थे.

राजस्थान के हाथों में 7 विकेट बाकी थे, क्रीज पर सेट बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के साथ धाकड़ प्लेयर शिमरोन हेटमायर मौजूद थे. मगर दोनों ने आखिरी ओवर में सिंगल-डबल की रणनीति अपनाकर RR के लिए मुसीबत मोल ले ली थी. आखिरी गेंद पर 2 रनों की जरूरत थी, लेकिन राजस्थान एक रन ही बना पाई और मैच टाई हो गया.

सुपर ओवर का रोमांच

राजस्थान रॉयल्स की पारी – दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिचेल स्टार्क गेंदबाजी करने आए, क्रीज पर शिमरोन हेटमायर और रियान पराग आए. पहली गेंद डॉट और दूसरी गेंद पर हेटमायर ने चौका लगाया. तीसरी गेंद पर हेटमायर ने एक रन लिया. चौथी बॉल पर रियान पराग के बल्ले से चौका निकला, लेकिन उसे नो-बॉल करार दिया गया. जब ऑफिशियल चौथी गेंद हुई तो रियान पराग रन आउट हो गए. पांचवीं गेंद पर हेटमायर 2 रन भागना चाहते थे, लेकिन दूसरा रन भागते समय जायसवाल रन-आउट हो गए. इस तरह सुपर ओवर में दिल्ली को 12 रनों का लक्ष्य मिला.

दिल्ली कैपिटल्स की पारी – दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स बैटिंग करने आए, सामने थे संदीप शर्मा. पहली गेंद पर केएल राहुल ने 2 रन भागे. दूसरी गेंद पर राहुल ने चौका लगा दिया. तीसरी बॉल पर सिंगल रन आया. चौथी गेंद पर संदीप शर्मा एक बार फिर शॉर्ट बॉल करने की भूल कर बैठे, जिसका फायदा उठाकर ट्रिस्टन स्टब्स ने छक्का लगाकर दिल्ली की जीत सुनिश्चित की.

यह भी पढ़ें:

Sanju Samson Injury: IPL 2025 से बाहर होंगे सैमसन? दिल्ली के खिलाफ मैच के दौरान फिर हुए चोटिल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button