kkr vs gt highlights gujarat titans beats kolkata knight riders by 39 runs at eden gardens shubman gill venkatesh iyer sai sudarshan kkr vs gt ipl 2025

KKR vs GT Highlights IPL 2025 Match 39: गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उसी के घर में 39 रनों से हरा दिया है. ईडन गार्डन्स पर खेले गए इस मैच में गुजरात की टीम ने पहले खेलते हुए 198 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में KKR की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 159 रन ही बना पाई. गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने 90 रनों की शानदार पारी खेली, दूसरी ओर 52 रनों की पारी के दम पर साई सुदर्शन ने ऑरेंज कैप (Sai Sudarshan Orange Cap) हासिल कर ली है.
कोलकाता की टीम को अपने होम ग्राउंड पर 199 रनों का लक्ष्य मिला था. रहमनुल्लाह गुरबाज IPL 2025 में अपना पहला मैच खेल रहे थे, लेकिन सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. एक छोर से कप्तान अजिंक्य रहाणे डटे हुए थे, लेकिन सुनील नरेन और फिर वेंकटेश अय्यर भी सस्ते में चलते बने. नरेन ने 17 रन बनाए, वहीं अय्यर के बल्ले से 19 गेंद में सिर्फ 14 रनों की पारी निकली.
एक समय KKR ने 2 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए थे, लेकिन विकेटों का ऐसा पतझड़ शुरू हुआ कि उसने रुकने का नाम ही नहीं लिया. यहां से 35 रनों के भीतर कोलकाता ने पांच विकेट गंवा दिए. इसी बीच कप्तान रहाणे भी 50 के स्कोर पर आउट हो गए. रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जब तक क्रीज पर आए तब तक जरूरी रन रेट आसमान को छूने लगा था. रसेल ने 21 और रिंकू ने 17 रन बनाए.
मिडिल ऑर्डर ने KKR की लुटिया डुबोई
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 शुरुआती झटकों के बाद भी पावरप्ले में 45 रन बना लिए थे. उससे अगले 10 ओवरों में कोलकाता के बल्लेबाजों ने बहुत धीमे अंदाज में बैटिंग की. खासतौर पर 23.75 करोड़ रुपये की सैलरी पाने वाले वेंकटेश अय्यर का करीब 73 का स्ट्राइक रेट KKR को बहुत भारी पड़ा. पावरप्ले के बाद अगले 10 ओवरों में कोलकाता सिर्फ 74 रन ही बना पाई. जब टीम 199 के बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही हो, ऐसे में मिडिल ओवरों में कोलकाता को ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करनी चाहिए थी.
एक तरफ वेंकटेश अय्यर की धीमी पारी कोलकाता टीम पर भारी पड़ी. वहीं 12 करोड़ रुपये में रिटेन होने वाले सुनील नरेन भी मात्र 17 रन बना पाए और गेंदबाजी करते हुए कोई विकेट भी नहीं ले पाए. मोईन अली का बैटिंग क्रम दर्शा रहा है कि KKR का टीम कॉम्बिनेशन किस कदर बिगड़ा हुआ है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2025 के बाद शादी करेंगे शुभमन गिल? कोलकाता के खिलाफ मैच में दिया बड़ा बयान