pakistan legend cricketer basit ali supports india pahalgam terror attack after mohammad hafeez shared condolences

Basit Ali Statement on Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान आमने-सामने हैं. सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और युवराज सिंह जैसे दिग्गज भारतीय क्रिकेटर इस हमले पर शोक जता चुके हैं. अब पाकिस्तान से एक दिग्गज क्रिकेटर की प्रतिक्रिया सामने आई है. बासित अली ने आतंकी हमले में मृत लोगों को शहीद बताया और कहा कि यह बहुत बड़ा जुल्म है. दिग्गज क्रिकेटर ने कहा कि इस तरह की हरकत बिल्कुल माफी के काबिल नहीं है.
बासित अली ने कश्मीर में जान गंवाने वाले लोगों को ‘शहीद’ कहकर पुकारा. उन्होंने कहा कि किसी को दूसरे व्यक्ति की जान लेने का हक नहीं है, इसलिए पहलगाम में जिन लोगों ने इस हमले को अंजाम दिया, वो बिल्कुल माफी के काबिल नहीं हैं.
हिन्दू-ईसाई या कोई भी हो…
बासित अली ने कहा, “किसी को किसी की जान लेने का अधिकार नहीं है, यह मेरा मजहब कहता है. वो चाहे ईसाई हो, यहूदी हो या फिर किसी भी धर्म से संबंध रखता हो. जो किसी दूसरे की जान लेता हो, वो मुसलमान हो ही नहीं सकता. मेरा बड़ा भाई ऐसा करेगा तो मैं उसे गोली मार दूंगा.” बासित अली ने BCCI के उस फैसले की तारीफ की, जिसके तहत मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच में सभी मैच ऑफिशियल्स, कमेंटेटर्स और खिलाड़ी बाजू पर काली पट्टी बांधकर उतरे थे.
मुझे भी फांसी पर…
बासित अली की बातों में गुस्से की झलक देखी गई. उन्होंने कहा, “मैं सीना ठोक के कहता हूं कि यह हरकत जिसने भी की है, उन्हें माफी नहीं मिलनी चाहिए. अगर मैंने ऐसा किया होता तो मुझे फांसी पर लटका देना चाहिए था. मेरा इस्लाम में यह नहीं लिखा है कि किसी का कत्ल करो.” पाकिस्तानी दिग्गज ने यह तक कह दिया कि जिन लोगों ने निर्दोष लोगों के साथ यह कायरतापूर्ण हरकत की है, उनके परिवारों के साथ भी ऐसा ही होना चाहिए.
आपको बता दें कि पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. बासित अली से पहले एक अन्य पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद हफीज भी सोशल मीडिया के माध्यम से आतंकी हमले पर शोक प्रकट कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
पहलगाम आतंकी हमले के बाद गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी, ISIS कश्मीर ने की हिमाकत