लखनऊ में बोले शिवराज सिंह चौहान- वन नेशन वन इलेक्शन से देश पर कम होगा आर्थिक बोझ


शिवराज सिंह चौहान और ब्रजेश पाठक.
देश में साल भर चुनाव होते रहते हैं, जिससे विकास ठप हो जाता है. एक राष्ट्र एक चुनाव (वन नेशन वन इलेक्शन) होने से विकास को पंख लगेंगे. सरकारी व्यवस्थाओं का दोहन भी थमेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वन नेशन वन इलेक्शन का जो सपना देखा है, उसे हम सब को मिल कर साकार करना है. एक राष्ट्र एक चुनाव के राष्ट्रीय संयोजक और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहली बार लखनऊ पहुंचकर उत्तर प्रदेश नागरिक परिषद द्वारा आयोजित संगोष्ठी में अपने विचार रखे.
गांधी भवन प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन, देश की आवश्यकता है. साल के 12 महीने चुनाव होते रहते हैं. हर प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्री चुनाव प्रचार करते हैं, इससे विकास कार्य थम जाते हैं. वहीं आचार संहिता लगने से जनकल्याणकारी योजनाएं भी प्रभावित होती हैं.
वन नेशन वन इलेक्शन देश के लिए जरूरी
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने इस योजना पर काम करना शुरू किया था. इससे पूर्व कार्यक्रम संयोजक एवं उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने केंद्रीय कृषि मंत्री एवं सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज हम सभी लोग बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करने के लिए जुटे हैं.
वन नेशन वन इलेक्शन, देश के लिए बहुत आवश्यक है. इस तरह चुनाव कराने से न केवल देश पर चुनाव कराने का आर्थिक बोझ कम होगा, बल्कि जब एक साथ चुनाव होंगे तो नवगठित सरकार को पांच वर्ष तक निरंतर विकास कार्य करने का पर्याप्त समय मिलेगा.
आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा
डिप्टी सीएम ने पहलगाम हमले में मारे गए सभी नागरिकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने हुए कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों और उनके आकाओं को कतई बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ हमारी फोर्स लगातार कार्रवाई कर रही है.
देश के संसाधनों और समय की हानि
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन देश के लिए बहुत जरूरी है. लगातार चुनाव चलते हैं, इससे देश के संसाधनों और समय की हानि होती है. कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व न्यायमूर्ति रंगनाथ पांडेय ने कहा कि आचार संहिता से विकास की गति भी प्रभावित होती है. वन नेशन वन इलेक्शन, देश की जरूरत है. हम सभी को इस अभियान की महत्ता समझनी चाहिए. कार्यक्रम में एक राष्ट्र एक चुनाव पर डॉक्यूमेंट्री को प्रदर्शित किया गया. अत्याधुनिक एआई तकनीकि द्वारा भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का उद्बोधन भी हुआ.