Virat Kohli snatches orange cap from suryakumar yadav in just few hours dc vs rcb ipl 2025

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रविवार दोपहर को मैच खेला गया. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने शानदार 54 रनों की पारी खेलकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया था. वहीं अब शाम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में विराट कोहली ने 51 रनों की शानदार पारी खेलकर उनसे कैप छीन ली है.

रविवार के मुकाबलों से पहले ऑरेंज कैप पर कब्जा साई सुदर्शन का था. सुदर्शन 8 मैचों में 417 रनों के साथ पहले स्थान पर थे. वहीं कोहली 392 रनों के साथ दूसरे पायदान पर थे. निकोलस पूरन इस लिस्ट में 9 मैचों में 377 रनों के साथ तीसरे स्थान पर थे.

सूर्यकुमार लखनऊ के मैच से पहले इस लिस्ट में चौथे स्थान पर थे. उन्होंने कुल 9 मैचों में 373 रन बनाए थे. इसके बाद लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 28 गेंदों में 54 रनों की तूफानी पारी खेली. जिसकी बदौलत उन्होंने ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया था. उनके 10 मैच में अब 427 रन हैं.
वहीं कोहली ने दिल्ली के खिलाफ 46 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. जिसके बाद वह सूर्यकुमार को पीछे छोड़कर ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे निकल गए. कोहली ने 10 मैचों में 443 रन बनाए हैं.
कोहली ने आरसीबी के तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद चौथे विकेट के लिए क्रुणाल पांड्या के साथ 119 रनों की साझेदारी की. जिसकी वजह से टीम को मैच जीतने में काफी आसानी हुई. आरसीबी इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर पहुंच गई है.
कोहली के बाद अब ऑरेंज कैप की दावेदारी में सूर्यकुमार दूसरे नंबर पर हैं. इसके बाद साई सुदर्शन का नंबर है. वहीं पूरन 403 रनों के साथ चौथे नंबर पर खिसक गए हैं. जबकि मिचेल मार्श मुंबई के खिलाफ 34 रनों की पारी खेलकर लिस्ट में 5वें स्थान पर आ गए. इस मैच से पहले 356 रनों के साथ जोस बटलर 5वें पायदान पर थे.
Published at : 27 Apr 2025 11:23 PM (IST)