उत्तर प्रदेशभारत

अयोध्या: सनी निकला खुर्शीद, धर्म छिपाकर 5 साल पहले की थी शादी, अब पत्नी पर बना रहा धर्म परिवर्तन का दबाव

अयोध्या: सनी निकला खुर्शीद, धर्म छिपाकर 5 साल पहले की थी शादी, अब पत्नी पर बना रहा धर्म परिवर्तन का दबाव

महिला पर बनाया जा रहा धर्म परिवर्तन का दबाव (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के अयोध्या से लव जिहाद का मामला सामने आया है. खुर्शीद आलम उर्फ सनी ने धर्म बदलकर साल 2020 में हिंदू युवती आरती चौहान से शादी की थी. पीड़िता के दो बच्चे हो जाने के बाद जब यह राज खुला तो आरोपी खुर्शीद आरती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा. आरती का आरोप है कि वह हिंदू त्यौहार मनाने और गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करने पर जान मारने की धमकी देता है. पीड़िता ने न्याय नहीं मिलने पर बच्चों के साथ आत्महत्या करने की धमकी दी है.

अयोध्या के कोतवाली नगर के रामनगर रेलवे कॉलोनी की रहने वाली आरती चौहान की शादी साल 2020 में रामनगर घोसियाना के रहने वाली खुर्शीद आलम उर्फ सनी से हुई थी. आरती का कहना है कि खुर्शीद ने खुद को क्षत्रिय हिंदू बताकर उससे बड़ी देवकाली में शादी की थी. पड़ोसी सफीक और उसकी पत्नी सिमरन ने सनी को अनाथ हिंदू बताकर उसकी शादी कराने में मदद की थी और वह बाद में वह उस पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगे.

2 बच्चों के होने के बाद खुला राज

पीड़ित का कहना है कि शादी के कुछ सालों के बाद तक उसे सनी के मुसलमान होने का पता नहीं चला, लेकिन 2 बच्चों के होने के बाद इस बात का राज खुल गया. सनी के खुर्शीद होने का पता चलने के बाद वह मुझे हिंदू त्यौहार मनाने और गणेश जी की स्थापित करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा. साथ ही धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाने लगा. पीड़िता ने पड़ोसी में रहने वाली सिमरन के हिस्ट्रीशीटर भाई ओलू पर भी जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें

आत्महत्या करने की दी धमकी

पड़ोसी सफीक और उसके करीबियों के आतंक से पीड़िता दर-दर भटक रही है. आरती ने अपनी पति पर नशे की दवा देकर अपने साथियों से गलत हरकत करवाने का आरोप भी लगाया है. आरती जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी मामले में अभी भी भटक रही है. न्याय न मिलने से पीड़िता और उसके दो मासूम बच्चे दहशत में जीने को मजबूर है. पीड़ित ने न्याय न मिलने पर मुख्यमंत्री की जनता दरबार में दोनों बच्चों के साथ आत्महत्या करने की धमकी दी है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button