Samsung Galaxy S25 Edge price got leaked ahead of launch know in which range it will enter the market100

Samsung Galaxy S25 Edge Price: Samsung अगले महीने अपना सबसे पतला स्मार्टफोन Galaxy S25 Edge को लॉन्च करने की तैयारी में है. जानकारी के अनुसार, कंपनी इस फोन को 23 मई को बाजार में उतार सकती है. इस फोन को कंपनी ने गैलेक्सी एस25 सीरीज के लॉन्च के समय शोकेस किया था. Galaxy S25 सीरीज के बाकी मॉडल्स की तरह इसमें भी प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलेंगे. वहीं, अब इस फोन के लॉन्च से पहले ही ऑनलाइन इस फोन की कीमत लीक हो गई है.
Galaxy S25 Edge की संभावित कीमत
Lol, Samsung just leaked the Canadian Galaxy S25 Edge pricing on their website.
Galaxy S25 Edge
• 256 GB: CA$1,678.99
• 512 GB: CA$1,858.99That puts the phone between the S25+ and S25 Ultra in positioning and pricing. pic.twitter.com/5FI2oRW9VE
— Alvin (@sondesix) April 25, 2025
हाल ही में Alvin नाम के एक टिप्स्टर ने दावा किया है कि इस फोन की शुरुआती कीमत करीब CAD 1,678.99 हो सकती है जो भारतीय रुपये में लगभग 1,03,000 के बराबर है. यह कीमत Galaxy S25+ से ज्यादा है जिसकी शुरुआत करीब 88,500 रुपये से हुई थी. S25 Edge दो वेरिएंट्स में आ सकता है जिसमें 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज शामिल है. सबसे हाई-एंड वेरिएंट की कीमत CAD 1,858.99 (लगभग ₹1,14,000) तक जा सकती है.
Galaxy S25 Edge के फीचर्स
जानकारी के मुताबिक, फोन को कंपनी टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम जेट ब्लैक जैसे दो रंगों में बाजार में उतार सकती है. इसके अलावा इसमें 6.6 इंच का OLED डिस्प्ले, 200 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा होने की उम्मीद है. इसकी परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जाएगा. फोन में अधिकतम 12GB रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है. इसकी मोटाई मात्र 5.8mm होगी, जो इसे बेहद स्लिम बनाती है. इसमें 3,900mAh की बैटरी दी जाएगी जो 25W फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. यह डिवाइस OneUI 15 पर चलेगा जो Android 7 पर आधारित होगा.
इन स्मार्टफोन्स को मिलेगी टक्कर
Apple iPhone 17 Series
iPhone 17 Pro और iPhone 17 Air, Samsung Galaxy S25 Edge के सबसे बड़े कंपटीटर माने जा रहे हैं. ये फोन Apple के लेटेस्ट A18 Pro Bionic चिपसेट पर काम करेंगे और iOS 19 के साथ अपडेटेड यूज़र एक्सपीरियंस देंगे. इनमें 120Hz की प्रोमोशन डिस्प्ले, स्लीक और प्रीमियम डिज़ाइन मिलेगा. साथ ही, इन फोन में हाई-एंड कैमरा सेटअप और बेहतर बैटरी मैनेजमेंट की सुविधा होगी.
Google Pixel 9 Pro / Pixel 9 Ultra
Google के Pixel 9 Pro और Pixel 9 Ultra स्मार्टफोन्स खासतौर पर कैमरा और सॉफ्टवेयर AI इंटेलिजेंस के लिए जाने जाते हैं. इन फोनों में Google का लेटेस्ट Tensor G4 चिप होगा, जो स्मूद परफॉर्मेंस और एडवांस AI फीचर्स को सपोर्ट करेगा. ये फोन स्टॉक Android 15 पर चलती है और 7 साल तक सॉफ़्टवेयर अपडेट्स की गारंटी भी देती है. Pixel की फोटोग्राफी क्वालिटी बेजोड़ होती है, और इसमें Pixel Neural AI, लाइव ट्रांसलेट और रियल-टाइम फीचर्स जैसे इनोवेशन शामिल होंगे. Galaxy S25 Edge के AI फीचर्स को सीधी टक्कर देने के लिए Pixel 9 सीरीज़ एक मजबूत चैलेंजर है.
यह भी पढ़ें:
अभी ऑर्डर करें और 90 मिनट में घर पहुंच जाएगा BSNL 5G सिम! जानें क्या है पूरा प्रोसेस