Ground Zero Box Office Collection Day 3 emraan hashmi movie collected 10 percent of its budget before jaat and kesari 2 high collection

Ground Zero Box Office Collection Day 3: इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो आज अपने पहले वीकेंड के आखिरी दिन के लिए बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस कर रही है. 25 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म के सामने सनी देओल की जाट और अक्षय कुमार की केसरी 2 जैसी बड़ी फिल्में थीं. जिनकी वजह से फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन प्रभावित होना लाजमी थी.
इसके अलावा, फिल्म को कुछ खास रिव्यूज भी नहीं मिले और न ही पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ. इस वजह से फिल्म की न तो ओपनिंग कुछ खास रही और न ही वीकेंड में कुछ खास कमाल करती दिख रही है. हालांकि, छुट्टियों की वजह से फिल्म का कलेक्शन थोड़ा बढ़ा है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने 3 दिन में कितनी कमाई कर ली है.
ग्राउंड जीरो का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ग्राउंड जीरो ने सैक्निल्क के मुताबिक, पहले दिन 1.15 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 1.9 करोड़ रुपये कमाए थे. तीसरे दिन 10:10 बजे तक फिल्म की कमाई 1.87 करोड़ रुपये हो चुकी है और टोटल कलेक्शन 4.92 करोड़ रुपये हो गया है. बता दें कि ये आंकड़े फिलहाल फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
बजट का कितने प्रतिशत निकाल चुकी है ग्राउंड जीरो
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक ग्राउंड जीरो का बजट 50 करोड़ रुपये है. जिसका करीब 10 प्रतिशत हिस्सा फिल्म ने पहले वीकेंड में निकाल लिया है. फिल्म के लिए आगे की राह थोड़ी कठिन दिख रही है.
मंडे टेस्ट में अगर फिल्म पास होती है तभी ये उम्मीद की जा सकती है कि फिल्म का कलेक्शन बढ़ेगा वरना 1 मई को अजय देवगन की रेड 2 आने के बाद फिल्म के लिए और भी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.
ग्राउंड जीरो के बारे में
ग्राउंड जीरो आतंकी गाजी बाबा को मौत के घाट उतारने की सच्ची कहानी दिखाई गई है जो बीएसएफ के बेस्ट मिशन में से एक था. फिल्म में इमरान हाशमी ने नरेंद्र नाथ दुबे का रोल निभाया है. तेजस प्रभा ने फिल्म को डायरेक्ट किया है.